कई बार दोस्तों के साथ झगड़ा करने के बाद हम सोचते हैं कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था, बात को संभाला जा सकता था. इसके बाद हम उस बारे में सोच-सोच कर अपना दिमाग़ ख़राब कर लेते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. क्योंकि ज़्यादा सोचना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होता है. 

आइए जानते हैं क्यों…

1.Overthinking अवसाद की ओर ले जाती है

mrsmindfulness

किसी बात को लेकर अधिक चिंता करना आपको अवसाद ग्रस्त दे सकता है. इससे आप जल्द गुस्सा होने लगते हैं और चीज़ों को लेकर नकारात्मक सोचने लगते हैं. आप अपने अतीत से चिपके रहते हैं. 

2. प्रोडक्टिविटी कम हो सकती है 

kwiklearning

अधिक सोचने का असर आपकी प्रोडक्टिविटी पर भी पड़ता है. आप अपनी पढ़ाई पर फ़ोकस नहीं कर पाते या फिर अपने लक्ष्य से भी भटक जाते हैं.

3. ये हमेशा आपको नुकसान ही पहुंचाएगी 

inc

आप अपने जोक पर न हंसने के लिए चिंता करेंगे या फिर क्रश के रिप्लाई न करने पर बार-बार फ़ोन चेक करेंगे. ये सारी बातें बस आपको तकलीफ़ ही देंगी. इससे आपके अंदर नकारात्मक ख़्याल ही आएंगे. जो अंतत: आपको नुकसान ही पहुंचाएगी. 

4. इसे रोकना बहुत ही मुश्किल है 

stuff

Overthinking आपके लिए मुसीबत बन सकती है. अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया, तो ये आदत बन जाएगी और इससे छुटकारा पाना आसान न होगा.  

5. ये आपको मानसिक तौर पर थकाती है 

forbes

अधिक सोचने से आप का दिमाग़ जल्दी थक जाता है, जो आपको मानसिक तौर बीमार बनाता है. आप अपने मन में लोगों की ग़लत छवि बनाने लगते हैं और ख़ुद को रक्षात्मक बनाने लगते हैं. आप कुछ नया नहीं सीख पाएंगे.

6. समस्या का समाधान नहीं है Overthinking

educationaladvancement

समस्या को हल करने के लिए एक तर्कसंगत विचार की ज़रूरत होती है, न कि Overthinking की. अधिक सोचने से आपको समस्या बहुत बड़ी दिखाई देने लगती है. 

7. ये शारीरिक थकावट की ओर भी ले जाती है 

ibpf

अधिक सोचने से मन अशांत होता है और शरीर उसे शांत रखने की कोशिश करता है. जैसे दिल की धड़कने तेज़ होना, तेज़ी से सांस लेना आदि. इस तरह तनाव के चलते आप जल्दी थक जाते हैं. 

इसलिए जब भी आपको लगे की आप अधिक सोच रहे हैं, तो गहरी सांस लें और उस टॉपिक को वहीं छोड़कर आगे बढ़ जाएं. ये आपके साथ ही दूसरों के लिए भी बेहतर होगा. 

अगर इससे भी काम ने चले तो अपना कोई मनपसंद काम करने लगें. ज़रूरत हो तो किसी डॉक्टर के पास जाने से न हिचकिचाएं. 

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.