Why Sunflower Turns Towards Sun: सूर्य में इतनी ऊर्जा कहां से आती है चंद्रमा इतना ठंडा क्यों होता है? ऐसे न जाने कितने सवाल मन में कौंधा करते हैं. इन्हीं में से एक सवाल जो अक्सर मन में आता है कि सूरजमुखी फूलों का मुंह सूरज की तरफ़ क्यों होता है? अगर देखा नहीं होगा तो कई बार ऐसा सुना ज़रूर होगा. आज इस क्यों का जवाब आपको मिलेगा?

Why Sunflower Turns Towards Sun
Image Source: sciencealert

Why Sunflower Turns Towards Sun

ये भी पढ़ें: रोचक तथ्य : क्या आपको पता है ट्रेन की पटरियों पर क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर?

हर फूल की अपनी विशेषता और ख़ुशबू होती है वैसे ही सूरजमुखी की भी अपनी अलग पहचान और ख़ूबसूरती होती है. सूरजमुखी में एक और विशेषता है कि वो सूरज की तरफ़ ही अपना मुंह करे रहता है, जैसा की इसका नाम है सूरजमुखी, जिसका मुंह सूरज की तरफ़ हो. सूरजमुखी फूल सर्दियों से ज़्यादा गर्मियों में खिलते हैं क्योंकि गर्मी में धूप 6-7 घंटे से ज़्यादा रहती है और सूरजमुखी को धूप ही चाहिए होती है.

Why Sunflower Turns Towards Sun
Image Source: gatherbaltimore

सूरजमुखी के नए खिले फूल सूर्य की तरफ़ ज़्यादा घूमते हैं. अब जानते हैं ऐसा होता क्यों है?

सूरजमुखी के फूलों की दिशा सूर्य की दिशा की तरफ़ होने की वजह हेलिओ ट्रॉपिज़्म (Heliotropism) है.

एक रिसर्च के अनुसार,

फूल भी इंसानों की तरह रिएक्ट करते हैं क्योंकि जिस तरह इंसानों के अंदर एक बायोलॉजिकल क्लॉक होती है ठीक उसी तरह सूरजमुखी के फूलों में Heliotropism नाम का सिस्टम होता है, जो उसे सूर्य की दिशा को समझने और उसकी तरफ़ घूमने में मदद करता है.

Why Sunflower Turns Towards Sun
Image Source: mashable

ये भी पढ़ें: सत्तू को क्यों कहते हैं ‘बिहार का टॉनिक’, बड़ा ही रोचक है इसका इतिहास

आपको बता दें, सुबह पूरब में उगकर शाम तक सूर्य पश्चिम की ओर डूब जाता है तब सूरजमुखी की दिशा भी पश्चिम की ओर हो जाती है, लेकिन सूर्य की दिशा पश्चिम में होने पर भी सूरजमुखी रात में अपनी दिशा बदलकर पूरब की तरफ़ आ जाते हैं. अगले दिन सूर्य के उगने का इंतज़ार करते हैं ये प्रक्रिया बिना रुके निरंतर चलती रहती है.

Why Sunflower Turns Towards Sun
Image Source: gannett-cdn

National Science Foundation के Plant Genome Research Program के निदेशक Anne Sylvester कहते हैं,

सौर पैनल सरणियों की तरह सूरजमुखी सूर्य का अनुसरण करते हुए पूर्व से पश्चिम की ओर घूमते हैं.

इस प्रकृति में जो भी होता है उसकी पीछे कोई न कोई साइंस छुपी है.