अगर धरती पर कहीं स्वर्ग मौजूद है, तो वो यहीं है. मुगलों ने सबसे पहले कश्मीर को लेकर ये बयान दिया था. निःसंदेह, कश्मीर देश के सबसे खूबसूरत हिस्सों की अगुआई करता है और बॉलीवुड में ‘कश्मीर की कली’ से लेकर ‘हैदर’ तक हम इसके अलग-अलग रंगों और कलेवर को देख सम्मोहित होते रहे हैं. कश्मीर के बैकग्राउंड की वजह से लेकर भी इस जगह को लेकर एक अजीब जिज्ञासा बनी रहती है. यूं तो कश्मीर हर मौसम में आपकी आंखों के लिए औषधि समान है लेकिन सर्दियों में बर्फ पड़ते ही इस जगह की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है.

कश्मीर में इस साल जब बर्फ पड़ी तो कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला कि दुनिया के तमाम शानदार नज़ारे फीके लगने लगे.

 

रहने के लिए कश्मीर से खूबसूरत जगह तलाशना अपने आप में एक मुश्किल काम है.

 

बर्फ से ढंकी इस सड़क पर साइकलिंग का अनुभव बेहद शानदार हो सकता है.

 

यकीनन यहां रहना किसी जादुई अनुभव से कम नहीं.

 

इस रोड पर लॉंग ड्राइव का मज़ा ही कुछ और है.

 

बर्फ में पूरी तरह समा चुका है श्रीनगर शहर.

 

सर्दियों में डल लेक से खूबसूरत जगह आपको पूरे क्षेत्र में नहीं मिलेगी.

 

मछुआरे, पहाड़ों और बादलों की अठखेलियों निहारते हुए

 

सर्दियों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती पटनीटॉप की राजधानी

 

गुलमर्ग कश्मीर के सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट में से एक.

 

रोपवेस के लिए गुलमर्ग में लोग दूर-दूर से आते हैं.

 

क्योंकि इस ऊंचाई से आप अद्भुत शॉट ले सकते हैं

 

गुलमर्ग ऊपर से कुछ ऐसा दिखाई पड़ता है.

 

इस जगह की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना मुश्किल.

 

 

झेलम नदी का अद्भुत शॉट

 

.

कश्मीर अपने आप में एक रहस्यमयी दुनिया है.

प्रकृति की इस नायाब जगह पर रहने वाले लोगों के लिए काम पर ध्यान लगाना काफी मुश्किल होता होगा.

पहलगाम के पास से बहती एक और सम्मोहित कर देने वाली नदी.

ये बेताब वैली है और हां, इसका नाम सन्नी देओल की फिल्म ‘बेताब’ के बाद ही पड़ा था.

ये तस्वीरें निश्चित तौर पर आपको अपनी 9 से 5 की नौकरी पर एक बार गंभीरता से विचारने को मजबूर कर सकती हैं.

इन पहाड़ों पर आप मायावी दुनिया से दूर शांति के कुछ पल बिता सकते हैं.

ये बेहद निराशाजनक है कि दुनिया की इस रहस्यमयी और अद्भुत घाटी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर के काफी नौजवान और बड़ी आबादी, आतंकवाद और पुलिस की मुठभेड़ के बीच पिस कर रह गयी है. दुर्भाग्य से इस समस्या का कोई फौरी इलाज भी नजर नहीं आ रहा है और ये एक विडंबना ही है कि असीम शांति और खूबसूरती के प्रतीक कश्मीर की मिट्टी का एक सुन्न हिस्सा, हिंसा और अत्याचार के खून से लथपथ है.

Source: Scoopwhoop