Winter Wedding Fashion Hacks: भारत में गर्मियों की जगह सर्दियों में अधिक शादियां होती हैं. विंटर में शादी करने का मज़ा तो आता है लेकिन ये जब सज़ा बन जाता है सर्दियां अपने चरम पर होती हैं.

ऐसे में दूल्हा-दुल्हन सहित सबको ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है. दुल्हन कैसे सर्दियों में ख़ुद को वॉर्म रखते हुए स्टाइलिश दिख सकती हैं ये तो हम अपने #ReadySteadyShaadi कैंपेन के ज़रिये आपको पहले ही बता चुके हैं. अब बताते हैं कि कैसे दूल्हे भी सर्दियों में शादी करते समय अपने आपको गर्म रख सकते हैं. इन टिप्स और ट्रिक्स को अपना लिया तो सभी ग्रूम्स अपनी शादी को मज़े से इंज़ॉय कर सकते हैं और स्टाइल भी बरकार रहेगा.

Tips To Keep The Groom Warm During Winter Wedding

ये भी पढ़ें: Groom Jewellery: ये 8 ज्वेलरी दूल्हों के लिए है परफ़ेक्ट, शादी के दिन आपको देगी Royal Look

1. हीट टेक इनर्स (Heat Tech Inners)

Indian groom dress
scene7

सबसे आसान तरीका है हीट टेक इनर्स को पहनना. ये बहुत ही पतले होते हैं और अंदर से आपको गर्म रखने में मदद करते हैं. इनके ऊपर आराम से आप अपनी शेरवानी, सूट आदि पहन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Men’s Wedding Suit: 8 स्टाइलिश वेडिंग सूट, जिन्हें अपनी शादी में पहन हैंडसम दिख सकते हैं दूल्हे

2. मोटे फेब्रिक वाले कपड़ों का चुनाव करें (Opt for Thick Fabrics)

Indian groom dress velvet
pinimg

Winter Wedding Fashion Hacks: ग्रूम शादी में पहनने के लिए मोटे कपड़े से बने वेडिंग ड्रेस चुन सकते हैं. जैसे वेलवेट. ये आपको शाही और पारंपरिक लुक देने के साथ ही सर्दियों से भी बचाएंगे. 

3. शॉल कैरी करें (Carry A Shawl)

shoes groom

सर्दियों में शॉल पहनना आम बात है. आप अपने वेडिंग आउटफ़िट के साथ मैचिंग का शॉल भी ख़रीद सकते हैं. इसे आसानी से कैरी किया जाता है और इससे आपके लुक में भी कोई असर नहीं पड़ेगा.

4. कार से करें एंट्री (Enter In A Car)

Enter In A Car groom
pinimg

Winter Wedding Fashion Hacks: विवाह स्थल पर घोड़ी पर सवार होकर जाने की बजाए आप कार से एंट्री कर सकते हैं. ऐसा आप शादी के कार्यक्रम से पहले ख़ुद को वार्म रखने में कामयाब रहेंगे.

5. जूते (Shoes)

shoes groom
suitdirect

दूल्हे को ऐसे जूते अपनी शादी के लिए चुनने चाहिए जो कपड़े के न बने हों. इनसे हवा अंदर जाने का चांस रहते है और सर्दी तो पैरों से लगना शुरू होती है. साथ में ऊनी मोजे पहने लगें तो और भी अच्छा है.

6. लेयरिंग (Layering)

groom three piece suit
thebudgetsavvybride

Winter Wedding Fashion Hacks: अपनी शादी की ड्रेस को छेड़े बिना ख़ुद को गर्म रखने का एक और तरीका है लेयरिंग. आप वेडिंग ड्रेस के नीचे पतले-पतले कपड़े जैसे टी शर्ट आदि डाल कर लेयरिंग कर सकते हैं. इससे आप आसानी से ठंड से बच जाएंगे.

शादी करने जा रहे लोगों तक ये टिप्स और ट्रिक्स पहुंचा दो.