ढूंढने से भगवान तो मिल जाते हैं, लेकिन एक बार अगर कोई फ़ेवरेट ड्रेस अलमीरा में खो जाए तो वो ड्रेस तभी मिलती है जब उसे पहनने का समय निकल जाता है. फिर आप सबसे पहला काम करती हैं अपनी अलमीरा को सजाने का. एक-एक ड्रेस को सेक्शन के हिसाब से रखती हैं, जिससे अगली बार ऐसा न हो. मगर वो व्यवस्थित अलमीरा एक या दो दिन से ज़्यादा टिक नहीं पाती है. फिर आपको उसी जद्दोज़हद में फंसना पड़ता है.
इसलिए आज हम आपको 7 ऐसे स्टेप बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बार-बार अलमीरा ठीक करने पर भी गुस्सा नहीं आएगा और कपड़े भी आसानी से मिल जाएंगे.
1. स्वेटर को टांगे नहीं
स्वेटर बहुत मोटे और हेवी होते हैं. इसलिए इन्हें टांगने की बजाय फ़ोल्ड करके रखें. इससे आपकी अलमीरा में स्पेस बना रहेगा.
2. जूते-चप्पलों के लिए रैक बनाएं
अलमीरा में अगर आपके जूते-चप्पलों के लिए जगह नहीं है, तो एक अलग से शू रैक बनवाकर उसमें जूते-चप्पल रखिए. इससे आपको आसानी से अपने फ़ेवरेट जूते मिल जाएंगे.
3. दराज़ों में तह लगाकर रखें
कपड़ों को साइज़ के हिसाब से दराज़ों में तह लगाकर रखें. छोटी-छोटी चीज़ों जैसे मोज़े या रुमाल के लिए छोटी साइज़ की दराज़ खरीद कर उसमें रखें.
4. हैंडबैग्स को टांग दें
हैंडबैग्स को रखने की जगह उसे अलमीरा के डोर पर या अलमीरा के अंदर साइड में टांग दें. इससे स्पेस के साथ-साथ आपको सामान निकालने पर समस्या नहीं होगी.
5. कलर कोड के अनुसार कपड़े टांगे
एक कलर के कपड़ों को एक साथ उसके बाद दूसरे कलर के कपड़ों के एक साथ ऐसे लगाएंगे, तो कपड़े ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी.
6. वही रखिए जिसकी ज़रूरत हो
अलमीरा जब भी साफ़ करें एक काम ज़रूर करें कि जितनी भी बेकार चीज़ें या ऐसी चीज़ें जिन्हें इस्तेमाल नहीं करती हैं, उसे अलमीरा से हटा दें.
7. कपड़े को क्रम में रखें
कपड़ों को एक क्रम में रखें. हर कपड़े का एक सेक्शन बना लें. उसको उसी हिसाब से रखें. इसके अलावा जो कपड़े ज़्यादा पहनते हैं उसे बिल्कुल ऊपर और बाकी कपड़ों को नीचे रखें.
इन स्टेप को अपनाकर ख़ुशी-ख़ुशी अलमीरा को व्यवस्थित करें.