World Powerful Leaders Car: दुनिया के सभी देश अपने प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की सुरक्षा में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देते हैं. उनके आगे-पीछे 24 घंटे टाइट सिक्योरिटी रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो देश के सबसे ताकतवर लीडर्स होते हैं और उन पर ख़तरा हमेशा मंडराता रहता है. जब ये लीडर्स देश या विदेश की यात्रा करते हैं, तब उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इन्तज़ामात किए जाते हैं. यहां तक उनकी गाड़ियां भी आम लोगों से अलग होती हैं. वो ऐसी गाड़ियां इस्तेमाल करते हैं, जो हाई प्रोटेक्शन देती हैं.

इसीलिए आज हम आपके लिए दुनिया के पॉवरफ़ुल लीडर्स की गाड़ियों (World Powerful Leaders Car) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अद्भुत हैं.

thetealmango

World Powerful Leaders Car

1. रामनाथ कोविंद (भारत)

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) Mercedes-Benz S600 Pullman कार का इस्तेमाल करते हैं. साल 2021 में उन्हें ये गाड़ी मिली थी. इससे पहले उन्हें W221 आधारित S600 Pullman कार मिली थी, जो उनसे पूर्व राष्ट्रपति इस्तेमाल कर रहे थे. ये गाड़ी पूरी तरह से बख़्तरबंद है. ये 2 मीटर की दूरी से 15 किलो TNT (विस्फ़ोटक कंपाउंड) का सामना कर सकती है. इसकी खिड़कियां AK-47 राइफल्स का सामना करने में सक्षम हैं. इसे V12 पेट्रोल इंजन पॉवर देता है, जो 523 BHP पॉवर और 900 NM का टार्क जनरेट करता है. इसकी स्पीड लिमिट 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी क़ीमत 10 करोड़ रुपये के क़रीब है.  

cartoq

2. नरेंद्र मोदी (भारत)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा हाल ही में बढ़ा दी गई है. उनकी सेवा में BMW 7 की सीरीज़ को हटाकर Mercedes S650 सीरीज़ को लगा दी गयी है. ये गाड़ी साल 2019 में लॉन्च हुई थी. ये कार दुनिया में सबसे ज़्यादा VR 10 प्रोटेक्शन लेवल देती है. अगर भारत में प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी डीटेल की बात करें, तो प्रत्येक 6 सीटों पर सुरक्षा के लिहाज़ से गाड़ियां बदली जाती हैं. इसकी क़ीमत 12 करोड़ रुपये के क़रीब है. (World Powerful Leaders Car)

financialexpress

ये भी पढ़ें: 10 स्टाइलिश और हैंडसम नेता जिन्होंने पॉलिटिशंस की बोरिंग इमेज को बदला है

3. XI ज़िनपिंग (चीन)

चीन के राष्ट्रपति XI ज़िनपिंग (XI Jinping) HongQi N501 Limousine के लेटेस्ट वर्ज़न से ट्रेवल करते हैं. ये गाड़ी सिर्फ़ राष्ट्रपति के लिए ही बनाई गई है और ये आम पब्लिक के लिए अवेलेबल नहीं है. Hongqi N501 के फ्रंट में एक बड़ा क्रोम डिप्ड ग्रिल है, जो कार को बहुत प्रीमियम लुक देता है. इस गाड़ी को 4 लीटर वाले V8 पेट्रोल इंजन से पॉवर मिलती है. इसके अलावा कार की डीटेल्स के बारे में चीन की सरकार ने ज़्यादा जानकारी नहीं दी है.

vajiramias

4. जो बाइडेन (अमेरिका)

अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है. ज़ाहिर बात उनके राष्ट्रपति की सिक्योरिटी भी पॉवरफ़ुल ही होगीअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पास Cadillac One limousine कार है. इसे बीस्ट भी कहा जाता है. इस कार में काफ़ी हथियार हैं. इसकी कम्युनिकेशन लाइन काफ़ी सेक्योर हैं. इसमें वो सभी इक्विपमेंट्स हैं, जो राष्ट्रपति को लाइफ़ सपोर्ट की ज़रूरत पड़ने पर चाहिए होते हैं. हालांकि, सिक्योरिटी वजहों के चलते इस कार की डीटेल्स के बारे में ज़्यादा ख़ुलासा नहीं किया गया है. इस कार की क़ीमत 11 करोड़ रुपये है. (World Powerful Leaders Car)

gaadiwaadi

5. व्लादिमीर पुतिन (रूस)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने हाल ही में अपनी गाड़ी बदली है और अब वो ऑरस सीनेट कार यूज़ करते हैं. ये गाड़ी 17 फ़ीट लंबी है. इससे पहले वो मर्सिडीज़-बेंज़ S क्लास पुलमैन इस्तेमाल किया करते थे. कार में बख़्तरबंद बॉडी, बुलेट प्रूफ विंडो, प्रबलित टायर, ऑटोमेटिक आग बुझाने का सिस्टम, सुरक्षित-लाइन संचार प्रणाली आदि जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं. ये कार 1.8 करोड़ रुपये की है. 

businessinsider

6. बोरिस जॉनसन (यूके)

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के पास Jaguar XJ Sentinel कार है. इसके बाहरी हिस्से में टाइटेनियम और केवलर की लेयर लगी है. इसमें ऑक्सीजन टैंक्स और फ्लोर पर 13mm की स्टील प्लेट भी है. इससे पैसेंजर्स को बारूदी सुरंगों से बचाया जा सकता है. इस गाड़ी में मसाज सीट भी है और ये 15 किलो के TNT बम के आक्रमण को झेलने की क्षमता रखती है. इस कार की क़ीमत 25 करोड़ रुपये के क़रीब है.

telegraph

7. किम जोंग उन (उत्तर कोरिया)

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) के पास Mercedes S 600 Pullman Guard गाड़ी है. ये 21 फ़ीट लंबी है. ये गाड़ी 15 किलो टीएनटी विस्फ़ोट को रोकने में सक्षम है. Mercedes S600 एक बुलेटप्रूफ V12 इंजन द्वारा संचालित है और सुविधाओं से लैस है. कहा जाता है कि ये गाड़ी नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने रूस से स्मगलिंग में हासिल की है.

navbharattimes

ये भी पढ़ें: भारत के मशहूर नेता पहले कैसे लगते थे, देख कर आपको भी अपने घर पर रखे पुराने एलबम्स याद आ जायेंगे

8. ब्रिटिश रॉयल फ़ैमिली (लंदन)

ब्रिटिश रॉयल फ़ैमिली की आज भी दुनिया में लोग बहुत इज्ज़त करते हैं. वहां की रानी अक्सर वाइन रेड कलर की कार Bentley State limousine में घूमती हुई नज़र आती हैं. ये सिर्फ़ महारानी एलिज़ाबेथ के लिए ही बनाई गई है. इसे 6.75 लीटर V8 पेट्रोल इंजन से पॉवर मिलती है. ये गाड़ी 112 करोड़ रुपये की है. 

manilatimes

इन ताकतवर लीडर्स की तरह इनकी गाड़ियां भी काफ़ी ताक़तवर हैं.