एक होती है महंगी कार
फिर आती है Luxury Car
इसके बाद आती है Karlmann King
अभी इस कार के बारे में सिर्फ़ जानिए, ख़रीदने की सपने में सोचिएगा, क्योंकि इसकी क़ीमत है ₹13,97,10,000.
ये दुनिया की सबसे महंगी Luxury SUV कार है. लगभग 14 करोड़ की कीमत वाली ये गाड़ी थोक में नहीं बनाई जाएगी.
इसका वज़न 5800 किलो है, बॉडी मैट फ़िनिश और बुलेटप्रूफ़ है. इसका आधार Ford F-550 है.
देख कर ऐसा लगता है जैसे इसे हॉलीवुड के किसी साइंस फ़िक्शन फ़िल्म के सेट से उठा कर लाया गया है. भीतर से ये किसी प्राइवेट जेट से कम नहीं है.
कार में जो अलग से फ़ीचर जोड़े गए हैं, उनमें- एक रेफ़्रिजिरेटर, 40 इंच की टीवी, प्लेस्टेशन 4, बार, कॉफ़ी मशीन भी होंगे.
मूड के हिसाब से रौशनी को बदलने की भी व्यवस्था है, अधिक जानकारी के लिए आपको Karlmann King के वेबसाइट पर भी एक बार जाना चाहिए.
The show stopping Karlmann King at the NYIAS
— duPont REGISTRY (@duPontREGISTRY) April 25, 2019
-@karlmannking x @excell_auto pic.twitter.com/lKQEKwXglf
Karlmann King की आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है कि इसका निर्माण सीमित होगा. आपको बता दें कि सबसे महंगी Mass Produced SUV कार Rolls Royce की Cullinan है, इसकी क़ीमत 6.95 करोड़ है.