दुनिया में फ़ैशन और ट्रेन्ड के नाम पर कुछ भी चलने लगता है.
जैसे कि ये-

और ये-

और ये-

लिस्ट लंबी है मित्रों!
अब दुनिया में आया है लेटेस्ट Trend, Denim Panties का, जिसकी क़ीमत है 315 डॉलर (लगभग 21,931.09 रुपए)

Mashable के मुताबिक, Diaper की शक़्ल वाली इस अंडरवेयर को Ssense ने बनाया है.
प्रोडक्ट डेस्क्रीप्शन में लिखा है,
'अंडरवेयर जिसे अंडर(नीचे) रहने की ज़रूरत नहीं.'
इस अंडरवेयर को देखकर मेरे मन कहने लगा

अंडरवेयर पर लोगों की टिप्पणी-
Wanna bet someone will wear these on a red carpet in the next year? 🙄
— Sula The Newfie (@NewfieSula) March 30, 2019
To what occasion can you actually wear denim panties??? pic.twitter.com/Qb0u0Bn7ai
— lil power move (@DopeLifeOfTot) March 26, 2019
— Ole, Back In My Day...Headass😬 (@RevengeOfTheCoo) March 27, 2019




ये अंडरवेयर Denim Five Ways कलेक्शन का हिस्सा है. इस कलेक्शन के अन्य प्रोडक्ट्स हैं- Bleached Jeans, Jacket, Patchwork Jeans और 2870 डॉलर (लगभग 1,98,804 रुपए) की स्कर्ट.