कोरोना का चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. पीएम मोदी ने कल रात इसकी घोषणा की थी. अब इतने दिनों तक बिना कोई काम किए या फिर बाहर निकले शरीर को फ़िट रखना थोड़ा मुश्किल काम है. अब इस टाइम तो जिम भी बंद हैं, इसलिए हम आज आपको कुछ ऐसे योग आसनों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप घर के अंदर आराम से कर सकते हैं. इस तरह शरीर भी फ़िट हो जाएगा और थोड़ा वक़्त भी कट जाएगा.

1. वृक्षासन 

webhouse

वृक्षासन करने से घुटनों और एड़ियों का दर्द दूर होता है. ये तनाव को दूर करने में भी मदद करता है.

2. भुजंग आसन 

sppc

इसका रोज़ अभ्यास से कमर दर्द से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं. 

3. अधोमुख श्वानासन 

mentercaerdydd

ये आसन रीढ़ की हड्डी को सीधा रखता है और कंधों की अकड़न को दूर करता है. 

4. अर्ध चन्द्रासन 

wikipedia

ये आसन करने से शरीर लचीला बनता है. 

5. त्रिकोणासन 

allyogapositions

ये आसन शरीर के हिस्सों जैसे कमर, पेट आदि से अतिरिक्त चर्बी को दूर करने में मदद करता है. 

6. ताड़ासन 

punjabkesari

ताड़ासन करने से शरीर लचीला होता है और ये एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है. 

7. कुर्सी आसन 

ladyboss

इस आसन को करने से हाथों को आराम मिलता है. गर्दन का दर्द दूर होता है. 

8. मर्जरियासन 

patrika

ये योग आसन शरीर को उर्जावान और सक्रिय बनाए रखने के में हेल्प करता है. 

9. नौकासन 

fansshare

नौकासन करने से घुटने, कमर और फेफड़े फेंफड़े मजबूत होते हैं. 

10. पश्चिमोत्तानासन 

quora

इस आसन से एकाग्रता में सुधार होता है और पीठ दर्द से राहत मिलती है.

11. बालासन 

pinterest

ये आसन दिमाग को शांत कर पीठ और गर्दन के दर्द दूर करता है. 

12. नटराज आसन 

blogspot

इसे रोज़ाना करने से फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है और कंधे मजबूत होते हैं. 

13. सेतु बंध आसन 

fizikamind

इसे नियमित रूप से करने से पेट की मांसपेशियां और जांघे मजबूत होती है. 

14. सुखासन 

ndtv

इस आसन को करने से मन शांत होता है और रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है. 

15. कोणासन 

yogapeace

रोज़ाना कोणासन कमर, रीढ़ की हड्डी और छाती स्वस्थ रहते है. 

16. उष्टासन 

ibc24

इसका रोज़ अभ्यास करने से फेफड़ों की कार्य क्षमता में बढ़ती है. 

17. वज्रासन 

prabhasakshi

इस आसन को करने से पीठ और कमर दर्द की समस्या दूर रहती है. 

18. दंडासन 

healthunbox

इस योग को नियमित रूप से करने से शरीर लचीला बनाता है. 

19. शवासन 

youtube

मानसिक तनाव को दूर कर के लिए लोग इस आसन को करते हैं. 

20. उत्कट आसन 

dailyhunt

इस आसन को करने से रीढ़ की हड्डी और घुटने मज़बूत होते हैं. 

21. पाद हस्तासन 

healthunbox

इस करने से शरीर मज़बूत होता है और पेट की चर्बी भी कम होती है. 

यही मौक़ा है योग शुरू करने का. 


Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.