इतने रंग तो किसी बागीचे के फूलों में भी नहीं होंगे, जितने पाकिस्तान की ट्रकों पर दिखते हैं. पाकिस्तान और ट्रकों का साथ तो आपने ग़दर फ़िल्म में देखा ही होगा, जहां सनी पाजी ट्रक लेकर गए थे और अपना दिल छोड़ आए थे. पाकिस्तानी ट्रक्स भी बाकी देशों की ट्रकों जैसा ही प्रदूषण करती हैं, पर ये देखने वालों की आंखों को सुकून भी देती हैं. यहां के ट्रक मालिक अपनी ट्रकों पर ख़ूबसूरत पेंटिंग, इस्लामिक आर्ट और वादियां बनाना पसंद करते हैं. 

ट्रक आर्ट पाकिस्तान से दुनियाभर में निर्यात होता है. ट्रक आर्ट वाले फर्नीचर्स और खिलौने खूब बिकते हैं. मीलों तक घंटों ट्रक चलाता ​इतना मुश्किल नहीं होता होगा,​ जितना अपनी लॉरी के लिए रंग और डिज़ाइन चुनना होता है.

1. गेहूं की बोरियों से ज़्यादा कलाकारी लदी है पाकिस्तान की इस ट्रक पर.

2. पाकिस्तान की इस ट्रक के पास तो स्वैग भी है और स्वैग वाली टोपी भी.

3. इस्लामिक आर्ट से सजा ट्रक.

4. ट्रक मालिकों का मानना है कि जितनी ख़ूबसूरत कलाकारी होगी, उतनी उनके लिए गर्व की बात होगी.

5.  गौर से देखिए आपको मक्का-मदीना दिखेगा!

6. फ़ैसलाबाद की ट्रक पर लदता सामान.

7. ट्रक और उसकी कलाकारी के साथ फ़ोटो खिंचवाता सिक्योरिटी गार्ड.

8. इससे साबित होता है कि ये सिर्फ़ एक ट्रक की बात नहीं है.

9. बाहरी दिखावा ही नहीं है, ट्रक के अंदर के हिस्से में भी होती है कलाकारी.

​10. ऐसा दरवाज़ा आपने अपनी दादी-नानी के पुराने घरों में ही देखा हो शायद.

11. LOL, गेयर को ऐसा सजाया है कि कोई इसे छूने से पहले सोचेगा!

12. दीवारों के कान होते हैं, इस ट्रक की आंखें हैं.

13. कलाकरी के बीच में ये पानी की बोतल नहीं जमी भाई.

14. मैं तो इसका ‘फ़ैन’ हो गया!

15. पाकिस्तान में अंग्रेज़ी के लिए जगह नहीं है शायद, इस वॉर्निंग को ही देख लीजिए, कैसे लिखा है!

16. Profile Pic के लिए पाकिस्तान की सबसे ख़ूबसूरत चीज़ के आगे फ़ोटो खिंचवाते बच्चे!

17. गुरु सिर्फ़ ट्रक ही नहीं, Rim भी उतना भी रंगीन है!

इन ट्रकों का तो चालान होना चाहिए, ये ख़ूबसूरती से Overloaded हैं!

Source- Indiatimes