प्रकृति ने हमें अपार ख़ूबसूरतियों का पिटारा सौंपा है. भारत पर कुदरत ज़्यादा ही महरबान रही है. यक़ीन न हो तो ये तस्वीरें देख लो.






Beach सुनकर ज़्यादातर युवाओं के दिमाग़ में एक ही जगह का नाम आता है… गोवा

हालांकि देश में और भी ख़ूबसूरत समुद्री तट हैं. रात में चमकते तारों, चंदा, जुगनूओं को तो आपने देखा ही होगा. जुगनू जिस प्रक्रिया से चमकते हैं उसे Bioluminiscence कहते हैं. जुगनूओं के अलावा भी कई जीव चमकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि समुद्री तट भी रात में चमकते हैं? समुद्र में कई जीव हैं जो जुगनूओं की तरह ही चमकते हैं. कई बार वो तैर कर तट तक पहुंच जाते हैं और इस वजह से समुद्री तट भी चमकने लगते हैं.
भीतरकनिका नेशनल पार्क में स्थित समुद्री तट पर रात में अद्भुत नज़ारा दिखता है.

चमकते समुद्री तट के अलावा भी इस नेशनल पार्क में कई अद्भुत जीव-जन्तु, पेड़-पौधे पाए जाते हैं.

कैसे पहुंचे?