दोस्तों के साथ ट्रिप के नाम पर आप कहां जाने की प्लैनिंग करते हैं:

गोवा

Vouage

Triund Trek

Thrillophilia

या फिर शिमला

Weekend Thrill

ये अलग बात है कि 10 में से 3-4 प्लैनिंग ही अंजाम तक पहुंच पाती है.

लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको इन सब ‘Lit AF’ जगहें जाकर ‘Instagrammable’ तस्वीरें लेने का मन नहीं करता. ये नादान परिंदे शांति, सुकून ढूंढते हैं.

घूम आओ मन्नार की खाड़ी

Saevus

मन्नार की खाड़ी भारत का पहला Marine Biosphere Reserve है. ये तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के कुछ इलाकों में फैला हुआ है.

The Wire

समुद्री जीवों का खज़ाना

10,500 Square Kilometer क्षेत्रफल में फैले इस Biosphere Reserve में 3600 तरह के पौधे और पशु पाए जाते हैं. इस Biosphere Reserve को UNESCO की भी मोहर मिली है.

You Tube

पाए जाने वाले समुद्री जीव

इस खाड़ी में 1100 मछलियों की प्रजाति, 800 Molluscs (घोंघे, Oyster आदी), समुद्री कछुए की 5 प्रजातियां, सांपों की 10 प्रजातियां और कई समुद्री जीव पाए जाते हैं.

इनके अलावा यहां Seagulls, Kingfishers, Herons जैसे कई पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं.

India Getaways

भारत के 4 Coral Reef क्षेत्रों में से एक

मन्नार की खाड़ी में Coral Reef भी पाए जाते हैं. इसके अलावा गुजरात की कच्छ की खाड़ी, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप में Coral Reefs पाए जाते हैं.

तो देर किस बात की? समुद्री की ठंडी हवा और समुद्री जीवों को अनमोल खज़ाना आपकी राह देख रहा है. घूम आओ मन्नार की खाड़ी.