10 Richest People in India: भारत में आज अरबपतियों की कोई कमी नहीं हैं. मुकेश अंबानी हो या फिर लक्ष्मी मित्तल इनकी अमीरियत के चर्चे भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होते हैं. भारत के इन बिलिनियर्स के घर से लेकर गाड़ी तक हर चीज़ की क़ीमत करोड़ों में होती है. आज हम आपको देश के उन अमीर लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी असल पहचान उनके आलीशान घरों से है. इनके बंगलों में सिनेमा हॉल, सपा, जिम, स्विमिंग पूल समेत हर प्रकार की सुविधा मौजूद है. इनमें से कुछ अरबपतियों के घर तो ऐसे भी हैं जिनमें हेलीपैड तक बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पेश हैं भारत के 10 सबसे महंगे घर, ऐसे घरों के हम सिर्फ़ सपने ही देख सकते हैं 

starsunfolded

चलिए अब आप भारत के 10 सबसे अमीर शख़्सियतों के घरों के बारे में जान लीजिये-

1- मुकेश अंबानी 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) केवल भारत के ही नहीं, बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 84.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. मुकेश अंबानी मुंबई में रहते हैं. मुंबई में स्थित उनके आलीशान घर का नाम Antilia (एंटीलिया) है, जो दुनिया का सबसे महंगा घर है. इसकी क़ीमत 12,000 करोड़ रुपये है.

designaddict

2- गौतम अडानी 

गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत के दौरे सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 50.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. गौतम अदाणी गुजरात के अहमदाबाद सिटी में रहते हैं. लेकिन साल 2020 था अडानी ने दिल्ली इलाक़े लुटियंस में एक आलीशान बंगला ख़रीदा था, जिसकी क़ीमत 400 करोड़ रुपये है. क़रीब 3.4 एकड़ में फ़ैली इस प्रॉपर्टी में उनका बंगला 25,000 वर्ग फुट में बना हुआ है.

patrika

3- शिव नाडर 

शिव नाडर (Shiv Nadar) भारत के तीसरे सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 23.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. देश की जानी मानी कंपनी HCL के मालिक नाडर राजधानी दिल्ली में रहते हैं. दिल्ली के सबसे महंगे इलाक़े लुटियंस में उनका एक आलीशान बंगला है, जिसकी क़ीमत 115 करोड़ रुपये है. शिव नाडर ने ये बंगला साल 2014 में ख़रीदा था जिसे उन्होंने अपनी बेटी को गिफ़्ट किया था.

magicbricks

4- राधाकिशन दमानी 

राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) भारत के सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 16.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. देश के मशहूर DMart स्टोर के मालिक राधाकिशन दमानी मुंबई में रहते हैं. मुंबई के मालाबार हिल में दमानी ब्रदर्स का ‘मधु कुंज’ नाम से एक आलीशान बंगला है. क़रीब 1.5 एकड़ भूमि पर फ़ैला ये बंगला 60,000 वर्ग फ़ुट में बना है, जिसकी क़ीमत 1,001 करोड़ रुपये है.

tv9marathi

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 12 सबसे महंगे और आलीशान घर, मुकेश अंबानी का घर भी है इसमें शामिल

5- उदय कोटक 

उदय कोटक (Uday Kotak) भारत के पांचवे सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 15.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारत के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने साल 2003 में ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ की स्थापना की थी. कोटक परिवार के पास मुंबई के वर्ली में Champagne House है. इस आलिशान बंगले की क़ीमत 385 करोड़ रुपये के क़रीब है.

dnaindia

6- लक्ष्मी मित्तल 

स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) भारत के 6 वें सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 14.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. लक्ष्मी मित्तल अपने परिवार के साथ लंदन में रहते हैं. लंदन के Kensington Palace Gardens इलाक़े में स्थित उनके आलीशान बंगले की क़ीमत 250 मिलियन पाउंड (2,519 करोड़ रुपये) है. उनका ये बंगला कुल 55,000 वर्ग फ़ुट में फ़ैला हुआ है.

livemint

7- कुमार मंगलम बिरला 

कुमार मंगलम बिरला (Kumar Mangalam Birla) भारत के 7वें सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 12.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. बिड़ला फ़ैमिली मुंबई में रहती है मुंबई के मालाबार हिल इलाक़े में कुमार मंगलम बिरला का एक आलीशान बंगला है, जिसकी क़ीमत 425 करोड़ रुपये के क़रीब है. जटिया हाउस (Jatia House) के नाम से मशहूर ये बंगला 30,000 वर्ग फ़ुट में फ़ैला है. 

economictimes

8- साइरस पूनावाला 

साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) भारत के 8वें सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 12.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. साइरस पूनावाला कोरोना वैक्सीन ‘कोविडशिल्ड’ बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक हैं. साइरस ने कुछ साल पहले मुंबई के प्रतिष्ठित लिंकन हाउस (Lincoln House) को 750 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

indianexpress

9- दिलीप सांघवी 

दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi) भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 10.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. ‘सन फ़ार्मास्युटिकल्स’ के मालिक दिलीप सांघवी का मुंबई के पाली हिल इलाक़े में Shantam नामक आलीशान बंगला है. इस बंगले की क़ीमत 10,000 करोड़ रुपये के क़रीब है. ये दुनिया की सबसे महंगी प्राइवेट प्रॉपर्टी के तौर पर भी जानी जाती है.

rediff

10- सुनील मित्तल  

सुनील मित्तल एंड फ़ैमिली भारत के 10वें सबसे अमीर शख़्स हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल (Sunil Mittal) अपने परिवार के साथ साउथ दिल्ली के एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी क़ीमत 150 करोड़ रुपये के क़रीब है.

ssbventures

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सबसे महंगे ‘लुटियंस ज़ोन’ में हैं इन 5 उद्योगपतियों के बंगले, जानिए वो कौन-कौन हैं?