'दिल चोरी साड्डा हो गया, ओए की करिए की करिए'
यहां सच में किसी का दिल चोरी हो गया है और आप लोग गाना-गुनगुनाने में लग गये. शायद अब तक समझे नहीं कि हम क्या कहना चाह रहे हैं. दरअसल नागपुर में किसी लड़की ने एक युवक का दिल चुरा लिया. सीधे शब्दों में तो किस्सा प्यार का लगता है.

वहीं नासमझ युवक दिल चोरी होने की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिसवालों से कहा कि वो एक लड़की के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराना चाहता है, क्योंकि उसने उसका दिल चुरा लिया है. इसके अलावा उसने पुलिसवालों से ये भी कहा कि वो उसका खोया हुआ दिल वापस लाकर दे. युवक की बात सुनने के बाद पुलिसकर्मी सोच में पड़ गये, क्योंकि उनके सामने इस तरह का केस पहले कभी नहीं आया.

इसके बाद पुलिसवालों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मुद्दे पर बातचीत की और पता चला कि क़ानून में इस तरह के केस के लिए कोई धारा नहीं है. इसलिये वो उसकी समस्या का हल नहीं निकाल सकते. पुलिसवालों ने युवक को ये बात बताई और उसे बैरंग वापस लौटा दिया.
पिछले सप्ताह पुलिस कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने एक कार्यक्रम में इस घटना का ज़िक्र किया, जहां पुलिसकर्मी चोरी हुए 82 लाख़ रुपये की कीमत वाले सामान को उनके मालिकों को सौंप रहे थे. इस दौरान भूषण कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा कि कई दफ़ा हमारे पास ऐसे केस भी आते हैं, जिन्हें हम सुलझा नहीं सकते.