एक फ़िल्म को सांसें लेखक देता है लेकिन उसे रूप अभिनेता ही देता है. भारतीय सिनेमा में बहुत से अभिनेता नाटक की दुनिया से आये हैं. जी हां, वही नाटक जहां ज़िंदगी के हर पल को बख़ूबी दिखाया जाता है. जिन लोगों ने मंच से सिनेमंच तक का सफ़र तय किया है उनमें से ही एक हैं मनोज बाजपेयी.

मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के नरकटियागंज में हुआ था. शिक्षा वहीं से पूरी करने के बाद दिल्ली को रुख किया. अभिनय में रुचि होने के कारण इन्होंने कई वर्षों तक रंगमंच में काम किया और फिर मुंबई में पैर जमाए. इसके आगे की सारी जानकारी आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल जायेगी लेकिन आज हम उनके जन्मदिन पर कुछ प्रचलित संवादों की बात करने जा रहे हैं.

मनोज बाजेपयी उन सितारों में से हैं जिनकी बदौलत भारतीय सिनेमा का आसमान जगमगा रहा है.