कहते हैं इस ​दुनिया में एक इंसान के 7 हमशक्ल होते हैं. ये आम लोगों के लिए सिर्फ़ कहने की बात है, क्योंकि दुनिया इतनी बड़ी है, वो कहां खोजते फ़िरेंगे. लेकिन किसी सेलिब्रिटी के लिए अपना हमशक्ल खोजना कोई बड़ी बात नहीं है.

 

इंटरनेट और वायरल कंटेंट के इस ज़माने में तो आपको कोशिश भी नहीं करनी पड़ती और लोगों के ​हमशक्ल मिल जाते हैं. शर्त बस इतनी है कि आप थोड़ा फ़ेमस हों. अब Tiger Shroff को ही ले लीजिए, भले ही लोग इन्हें ख़राब एक्टिंग के लिए जानते हों, लेकिन जानते तो हैं न!

 

 

हाल ही में इंटरनेट पर Tiger Shroff के हमशक्ल की वीडियो खूब वायरल हो रही है. ये सिर्फ़ Tiger जैसा दिखता ही नहीं है, बल्कि एक्टिंग भी करने की पूरी कोशिश कर रहा है.