सचिन! क्रिकेट का वो हीरो जिसने हमें क्रिकेट से प्यार करना सिखाया. सचिन ने हम भारतीयों को क्रिकेट से प्यार करना ही नहीं, क्रिकेट खेलना भी सिखाया.
एक क्रिकेट फ़ैन होने के नाते मैंने आज तक किसी क्रिकेटर के प्रति लोगों का ऐसा प्यार और जूनून पहले कभी नहीं देखा. मुझे एक पल के लिए विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सचिन वाक़ई में आज के बाद मैदान पर कभी दिखाई नहीं देंगे. उन पांच दिनों में मेरे अंदर एक अजीब सी बेचैनी थी, हर बार यही लगा रहा था कि सचिन के जाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट भी ख़त्म हो जाएगा.
आज से ठीक 5 साल पहले 16 नवंबर, 2013 का वो दिन जब हर क्रिकेट प्रेमी की आंखें नम थीं. ये वही ऐतिहासिक दिन था जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम के मैदान पर सचिन ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी अन्तर्राष्टीय मैच खेला. सचिन जैसे महान खिलाड़ी की विदाई न सिर्फ़ भारत, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एक भावुक और ऐतिहासिक पल था. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ़ सचिन की विदाई की ही ख़बरें थी.
24 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन के लिए वानखेड़े मैदान पर आख़िरी मैच खेलना बेहद ख़ास पल था क्योंकि इसी मैदान से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों को सीखा था. विदाई समारोह से पहले सचिन ने वानखेड़े की मिट्टी को माथे पर लगाकर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
आईये जानते हैं सचिन के आख़िरी टेस्ट मैच के दिन क्या-क्या हुआ?
1- वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी शुरू की और पूरी टीम 182 पर सिमट गयी.
2- भारतीय पारी में मुरली विजय के आउट होने के बाद सचिन बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए.
3- मैदान में कदम रखते ही चारों ओर से सचिन… सचिन… के नारे गूंजने लगे.
4- वेस्ट इंडीज़ टीम ने किया मैदान पर सचिन का स्वागत.
5- पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद सचिन 38 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटते हुए.
6- दूसरे दिन की शुरुआत के साथ ही सचिन को विंडीज़ टीम ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ देते हुए.
7- आख़िरी पारी में सचिन 74 रन बनाने के बाद आउट होकर पवेलियन लौटते हुए.
8- वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी के दौरान सचिन आख़िरी बार गेंदबाज़ी करते हुए.
9- वेस्ट इंडीज़ की दूसरी पारी ख़त्म होने के साथ ही सचिन आख़िरी बार मैदान पर.
10- अपने आइडल सचिन को आख़िरी बार ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ देते हुए साथी खिलाड़ी.
11- 126 रन की शानदार जीत के साथ ही सचिन आख़िरी बार दर्शकों का अभिनंदन करते हुए.
12- क्रिकेट के भगवान सचिन की आंखों में आंसू.
13- वो स्पीच जिसे पूरी दुनिया भावुक होकर सुन रही थी. सचिन ने अपने फ़ैंस और करीबियों का शुक्रिया अदा किया.
14- पत्नी अंजलि, बेटे अर्जुन और बेटी सारा के साथ सचिन पहली और आख़िरी बार मैदान पर.
15- धवन और मुरली विजय के कंधों पर बैठकर सचिन दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए.
16- आख़िरी बार वानखेड़े की मिट्टी को माथे से लगाते हुए सचिन.
सचिन महान क्यों हैं ये अंखाड़े देख लीजिये
तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक भी जमाए. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 नाबाद रहा. वहीं 463 वनडे मैचों में सर्वाधिक 18426 रन बनाये, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए. जबकि गेंदबाज़ी करते हुए टेस्ट में 46 और वनडे में 154 विकेट भी झटके.