ज़िन्दगी भी अजीब है. कब किस चीज़ से प्यार मिल जाये, पता नहीं होता.

ये कहानी है Silvia Heszterenyiova की. 

ये एक सिंगल मां हैं, और इनकी दो बेटियां हैं, Veronika, 24, और Sofia, 20. इनकी बेटियों ने इन्हें पहली बार Reborn Doll गिफ़्ट के, जो इन्हें बहुत पसंद आयी. वैसे तो Reborn Dolls उन महिलाओं के लिए हैं, जो मां नहीं बन पातीं या चाहतीं, लेकिन 43 वर्षीय Silvia Heszterenyiova ने तीन साल पहले Dolls इकठ्ठा करना शुरू कर दिया.

Silvia एक Reborn Dolls Nursery भी चलती हैं, जहां पेरेंट्स उनसे अपने लिए Reborn Dolls खरीदते हैं. कई बार उन्होंने Exact Human Replicas भी बनाई हैं, यानि, हूबहू नवजात शिशुओं जैसी डॉल्स. 

इनकी कॉस्ट £123 (AUS$200) से £300 (AUS$500) तक होती है. लेकिन अब Silvia इतनी माहिर हो गयी हैं, कि वे इन्हें खुद ही बना लेती हैं और दूसरों के लिए रिपेयर भी कर लेती हैं.

Silvia इन डॉल्स का पूरी तरह ख़याल रखती हैं, इनके साथ त्योहार भी मनाती हैं और इन्हें प्यार से सुलाती भी हैं.

उनका कहना है कि लोग तरह-तरह की चीज़ों पर, अपने ऊपर खर्च करते हैं, लेकिन उनके लिए ये डॉल्स एक हॉबी हैं, और वे इन्हीं पर खर्च करती हैं और उन्हें ये याद भी नहीं कि अब तक उन्होंने अपनी Reborn Dolls पर कितना खर्च किया है. 

शौक भी बड़ी चीज़ है! लेकिन आजकल Dolls रखने से डर लगता है!