भले ही आपने आज तक कितनी ही महंगी ड्रिंक पी हो, लेकिन मैं इतना दावे के साथ कह सकता हूं कि जो ड्रिंक्स इस लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें मुंह से लगाना तो दूर… आपने उनकी बोतल भी हाथ में नहीं थामी होगी. देखो भैया, दिल पर मत लेना क्योंकि ये सत्य है. खैर, ये बात तो आप भी मानते होंगे कि इन शानदार और जानदार ड्रिंक्स को आम लोगों के लिए नहीं बल्कि पैसेवालों के लिए बनाया गया है. पर हां, हमें ये पता तो होना चाहिए कि दुनिया में आखिर ऐसी कौन-सी ड्रिंक्स हैं, जिनकी कीमत हज़ारों, लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में हैं.

क्या इस आर्टिकल पर नज़र दौड़ाने से पहले आपको इस बात का अंदाज़ा था कि दुनिया की सबसे महंगी ड्रिंक 3,500,000 डॉलर की होगी, नहीं ना? अब शायद आपके दिमाग में ये बात कूद रही होगी कि इन ड्रिंक्स में ऐसा क्या होता है, जो इनकी कीमत हद से ज़्यादा है.

1. Tequila Ley.925 – $3,500,000

इसके सबसे महंगे होने के पीछे आधा कारण तो इसकी बोतल का है. दरअसल ये बोतल गोल्ड और प्लैटेनियम के साथ-साथ 6,400 हीरों से ढकी हुई है.

2. Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne – $2,000,000

इस ड्रिंक की बोतल पर भी प्लैटेनियम और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है, साथ ही इस पर 6000 हीरे लगाए गए हैं.

3. Diva Vodka – $1,000,000

सबसे महंगी वोडका में से एक Diva Vodka ट्रिपल फिल्टर्ड है, जो एल्कोहल को और बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसकी हर बोतल के बीच एक अलग तरह का सांचा होता है, जिसमें Swarovski Crystals रखे गए हैं. इनका इस्तेमाल आप अपनी ड्रिंक को Garnish करने के लिए कर सकते हैं.

4. The Macallan 64 Year Old in Lalique: Cire Perdue: $460,000

Macallan दुनिया का नामी स्कॉच ब्रांड हैं, जिसका कलैक्शन दुर्लभ है. इसके पास काफी पुरानी व्हिस्की भी है. अपनी 150वीं सालगिरह पर इन्होंने एक अलग तरह की बोतल निकाली थी, जिसकी कीमत 460,000 डॉलर है.

5. Dalmore 62 – $215,000

दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की Dalmore 62 इतनी महंगी है की आज तक इसकी केवल 12 बोतलें ही बनाई गई हैं.

6. Armand de Brignac Midas – $215,000

Armand de Brignac Midas को दुनिया की सबसे महंगी Champagne में गिना जाता है. इसकी बोतल का बड़ा साइज़ इसकी कीमत की एक बड़ी वजह है.

7. Penfolds Ampoule – $170,000

ये सबसे महंगी रेड वाइन है. पेन की शेप जैसी बोतल में आने वाली ये वाइन 170,000 डॉलर की है. तो जनाब, अगर आप रेड वाइन के शौक़ीन है तो पैसा बटोरना शुरू कर दीजिए.

8. Château d’Yquem – $130,000

फ्रांस के Bordeaux क्षेत्र में बनाई जाने वाली ये वाइन रेड नहीं, बल्कि व्हाइट है. 811 बैच की सभी वाइन बेहतर ही नहीं उम्दा हैं, जिन्हें ये कंपनी 300 सालों से बना रही थी.

9. Legacy by Angostura – $25,000

इस शराब के महंगे होने के कारण इसे अब तक 20 लोगों ने ही खरीदा है. इस RUM का अनोखा केस इसकी कीमत और खूबसूरती को बढ़ाता है. कंपनी ने इसे स्पेशल प्रिंस चार्ल्स के लिए डिज़ाइन किया था.

10. The Winston Cocktail – $14,000

अगर जेब में पैसा है तो इस कॉकटेल ड्रिंक का स्वाद आपका दिन बना देगा. इसे आप अलग-अलग ड्रिंक्स के साथ मिलाकर पी सकते हैं.

11. Vieille Bon Secours Ale – $1200

इस 10 साल पुरानी ड्रिंक की खासियत इसका स्वाद है, जो टॉफी और सौंफ जैसा है. आप इसका एक पेग पीने के बाद दूसरा भी जल्दी से गटक जाएंगे!

इस आर्टिकल का मकसद ये बिलकुल नहीं है कि आप शराब पियें. हम यहां आपको दुनिया की उन ड्रिंक्स से रू-ब-रू करवा रहे हैं, जो सबसे महंगी है. इतना तो तय है कि ड्रिंक भले महंगी हो या सस्ती, नुकसान दोनों से होता है.