भारत में लॉकडाउन का चौथा फ़ेज़ जारी है, लेकिन इसके बाद भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,335 पहुंच गई है. वहीं, 3,434 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में 5,609 नए पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं, जबकि 132 संक्रमितों की मौत हो गई. 

thehindu

इसी के साथ भारत उन 11 देशों में शामिल हो चुका हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख से ज़्यादा है. 

इस वक़्त देश में 63,472 एक्टिव केस हैं. हालांकि, अच्छी बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट क़रीब 40 फ़ीसदी है. अब तक 45,422 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं. 

time

ICMR ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1,03,532 कोरोना वायरस सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इसके साथ ही गुरुवार सुबह तक 26,15,920 की जा चुकी है. 

भारत के राज्यों की स्थिति- 

-महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज़्यादा खराब है. बुधवार को भी यहां 2 हज़ार से ज़्यादा संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं. इस वक़्त राज्य में 39,297 पॉज़िटिव केस हैं. वहीं, 1,390 मरीज़ों की मौत हो चुकी हैं. राज्य में सबसे ज़्यादा प्रभावित मुंबई है. अकेले इस शहर में 24 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं साथ ही 841 लोगों की मौत हुई है. 

-तमिलनाडु कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां 13,191 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जबकि 88 मौतें दर्ज की गई हैं. 

thehindu

-गुजरात में संक्रमितों की संख्या 12 हज़ार के पार चली गई है. वहीं, 749 मरीज़ों की मौत हुई है. अकेले अहमदाबाद में 9 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मामले हो चुके हैं, जबकि 602 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. 

-दिल्ली में भी कोरोना पॉज़िटिव लोगों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. बुधवार को यहां 534 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कुल पॉज़टिव लोगों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है. वहीं, कुल 176 मरीज़ों की मौत हुई है.