इस स्वतंत्रता दिवस पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा लहराएगा. ये सभी हिंदुस्तानियों के लिये एक ऐतिहासिक लम्हा है. ये पहली दफ़ा है जब न्यूयॉर्क के किसी शहर में लोग तिरंगे को शान से लहरता हुआ देख सकेंगे. 

thestatesman

New Jersey और Connecticut के फे़डरेशन ऑफ़ इंडियन एसोसिएशंस के अधिकारियों ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है. FIA ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर पहली दफ़ा तिरंगा फ़हराकर 15 अगस्त 2020 को इतिहास रचा जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल प्रोग्राम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर होंगे. कोविड-19 के चलते इस साल परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा. 

economictimes

ख़बर के अनुसार, 14 अगस्त को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को केसारिया, सफे़द और हरे रंग की लाइट से रौशन किया जाएगा. बता दें कि FIA की स्थापना 1970 में की गई थी. वहीं टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा का लहराना भारतीय-अमेरिकी समुदाय की बढ़ती देशभक्ति का सबूत है. 

हमें गर्व है! 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.