भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,50,000 के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में 6,387 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, 170 लोगों की मौत हो गई है.   

thewire

इस वक़्त देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,51,973 है. वहीं, 4,346 मरीज़ों की अब तक मौत हो चुकी है. कोरोना मरीज़ों का रिकवरी रेट भी बीते कुछ दिनों में बेहतर हुआ है. 42 फ़ीसदी से ज़्यादा यानि 64,294 संक्रमितों का इलाज हुआ है. फ़िलहाल देश में 83,322 एक्टिव केस हैं.  

राज्यों में तेज़ी से फैल रहा संक्रमण-  

-महाराष्ट्र देश में एकलौता राज्य है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हज़ार से ज़्यादा है. मंगलवार को क़रीब 2 हज़ार नए पॉज़िटिव केस सामने आए हैं, जबकि 60 मरीज़ों की मौत हो गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,758 हो गई है. वहीं, 1,792 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में 33 हज़ार के क़रीब कोरोना के केस हैं, जबकि 1 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ों की मौत हो चुकी है.  

indiatoday

-तमिलनाडु दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है. मंगलवार को यहां 646 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,728 हो गई है, जबकि 128 मौतें दर्ज की गई हैं.  

-गुज़रात में बीते 24 घंटे में क़रीब 391 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल पॉज़िटिव केस 14,829 हो गए हैं. वहीं, 915 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. अकेले अहमदाबाद में 10 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.  

-दिल्ली में भी तेज़ी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में यहां कम से कम 412 पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,465 हो गया है. वहीं, 288 लोगों की अब तक मौत हो चुक है.  

thehindu

-राजस्थान में भी मंगलवार को 109 नए मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,645 हो गई है. वहीं, राज्य में अब तक 172 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.