The 10 Cities In The World With The Cleanest Air: भारत (India) में दिवाली के बाद एयर पॉल्यूशन में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस और जंतर मंतर इलाके में PM 10 लेवल 654 और 382 दर्ज किया गया था. जबकि जंतर मंतर के पास PM 2.5 का लेवल 341 और आईटीओ पर 374 दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर में हर साल लोगों के लिए सांस लेना भी दुश्वार हो जाता है, लेकिन दुनिया में कई ऐसी जगहें भी हैं जहां प्रदूषण का नामोनिशान तक नहीं है.

ये भी पढ़ें- गंगा भारत की सबसे लंबी नदी है, क्या आप जानते हैं दुनिया की 10 सबसे लंबी नदियां कौन सी हैं?

radissonhotels

आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2021 में दुनिया के सबसे शुद्ध हवा वाले शहरों में शुमार हैं.

1- ज़्यूरिख़ (स्विटज़रलैंड)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्विटज़रलैंड (Switzerland) के सबसे बड़े शहर ज़्यूरिख़ (Zurich) का नाम आता है. ज़्यूरिख़ दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से भी एक मना जाता है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 0.51 µg/m3 दर्ज़ किया गया है, जो दुनिया में सबसे कम है.

wbcsd

2- एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) 

आइसलैंड (Iceland) का एडिनबर्ग (Edinburgh) एक ऐतिहासिक शहर माना जाता है. इस ख़ूबसूरत शहर में भी एयर पॉल्यूशन न के बराबर है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 0.81 µg/m3 दर्ज़ किया जा चुका है.

royalcaribbean

3- लॉन्सेस्टन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) का लॉन्सेस्टन (Launceston) शहर तस्मानियन सभ्यता का प्रतीक माना जाता है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 3.68 µg/m3 दर्ज़ किया गया है.

mansionglobal

4- बर्गन (नॉर्वे)

नॉर्वे (Norway) का बर्गन (Bergen) शहर दिखने में बेहद ख़ूबसूरत है. ख़ूबसूरत होने के साथ-साथ इस शहर प्रदूषण से कोसों दूर है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 4.39 µg/m3 दर्ज़ किया गया है.

radissonhotels

ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की 10 सबसे ऊंची मूर्तियां, ज़रा ध्यान से देखना कहीं गर्दन में बल न पड़ जाए

5- होनोलुलु (हवाई)

होनोलुलु (Honolulu) न केवल हवाई (Hawaii) की राजधानी है, बल्कि इसका सबसे बड़ा शहर भी है. इस शहर की जनसंख्या 3.49 लाख के क़रीब है बावजूद इसके यहां प्रदूषण बेहद कम है. साल 2021 में यहां PM 2.5 न्यूनतम 4.04 µg/m3 दर्ज़ किया गया है.

unsplash

6- रेक्जाविक (आइसलैंड) 

रिक्जेविक (Reykjavik)आइसलैंड (Iceland) का एक तटीय शहर है. केवल 1.23 लाख की आबादी वाला ये शहर भी प्रदूषण से कोसों दूर है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 4.44 µg/m3 दर्ज़ किया गया है.

magazine

7- ट्रॉनहैम (नॉर्वे) 

नॉर्वे (Norway) का ट्रॉनहैम (Trondheim) शहर दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में शुमार है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 4.77 µg/m3 दर्ज़ किया गया है.

erasmusu

ये भी पढ़ें- सबसे बड़े पेड़ से लेकर सबसे बड़े शॉपिंग मॉल तक, ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी चीज़ें

8- तुर्कू (फ़िनलैंड) 

तुर्कू (Turku), फ़िनलैंड (Finland) का प्रमुख ऐतिहासिक शहर है. 2 लाख से कम की आबादी वाला इस शहर की आबो-हवा भी बेहद सुकून भरी है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 4.88 µg/m3 दर्ज़ किया गया है.

erasmusu

9- विटोरिया (ब्राज़ील) 

ब्राज़ील (Brazil) का विटोरिया (Vitoria) शहर अपनी ख़ूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ये पर्यटकों का प्रमुख हॉलिडे डेस्टिनेशन के तौर पर भी जाना जाता है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 4.98 µg/m3 दर्ज़ किया गया है.

viator

10- वोलोंगोंग (ऑस्ट्रेलिया) 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के वोलोंगोंग (Wollongong) शहर में भी प्रदूषण न के बराबर है. साल 2021 में इस शहर में PM 2.5 न्यूनतम 4.99 µg/m3 दर्ज़ किया गया है.

linkedin

भारत में कर्नाटक का ‘हसन शहर’ साल 2021 में देश का सबसे कम प्रदूषित शहर है. इस शहर का AQI 30 के क़रीब है. 

ये भी पढ़ें- दुनिया के इन 10 सबसे कीमती एंटीक चीज़ों के लिए लोगों ने करोड़ों में बोलियां लगाई