Dry Days of 2022: शराब सेहत के लिए हानिकारक है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन लोग गले तक भर-भर के शराब पीने से बाज भी तो नहीं आते. अगर ऐसे में किसी दिन ड्राई डे (Dry Day) पड़ जाए तो समझो मौत सी आ जाती है. शराब के शौक़ीनों के लिए ‘ड्राई डे’ ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ने से कुछ कम नहीं है. ये एक ऐसी जंग है जिसमें इंसान के हाथ-पैर ही नहीं, बल्कि पूरा शरीर भी कंपकंपाने लगता है. अगर आप शराब के शौक़ीन हैं तो फिर आपको ड्राई डे (Dry Day) का मतलब भी अच्छे से मालूम होगा. हर साल की तरह साल 2022 में भी कई सारे दिन ‘ड्राई डे’ पड़ने जा रहे हैं. ऐसे में हो सके तो आप भी अपना-अपना स्टॉक पहले से ही लेकर रख लें. वरना दिक्कत हो सकती है. (Dry Days of 2022)

ये भी पढ़ें- Top 10 Memes of 2021: ‘जल लीजिए’ ही नहीं ‘बागपत वाले आइंस्टीन चचा’ भी इस साल ख़ूब वायरल हुए

साल 2022 में 10 या 12 दिन नहीं, बल्कि पूरे 33 दिन ड्राई डे (Dry Day) पड़ने जा रहे हैं-

1- जनवरी (3 दिन)

2- फ़रवरी (3 दिन)

3- मार्च (2 दिन)

4- अप्रैल (4 दिन)

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- ये हैं साल 2021 की भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं जिनकी संपत्ति करोड़ों में नहीं, अरबों में है

5- मई (3 दिन)

6- जून के महीने में पीने के शौकीनों को टेंशन लेने ज़रूरत नहीं है क्योंकि इस महीने कोई भी ड्राई डे (Dry Day) नहीं है. Dry Days of 2022,Dry Days in 2022 in India, Dry Day in Delhi 2021

7- जुलाई (2 दिन) – Dry Days in 2022

8- अगस्त (5 दिन)

9- सितंबर (2 दिन)

10- अक्टूबर (6 दिन)

11- नवंबर (1 दिन)

12- दिसंबर (2 दिन)

नोट: शराब सेहत के लिए हानिकारक है, कृपया इसके सेवन से बचें.

ये भी पढ़ें- Top 10 Viral Video 2021: ये हैं इस साल के टॉप 10 वायरल वीडियो, ‘पावरी गर्ल’ तो बन गई थी स्टार