देश में कोरोना वायरस का क़हर लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 217,967 हो गई है. इस दौरान 6,093 लोगों की जान भी जा चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 9304 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 260 लागों की मौत हुई है. 

livemint

देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना के अब तक 74,860 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 2,587 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 

संकट की कोई भी घड़ी हो पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने और जागरूक करने में जुटे पुलिस के हज़ारों जवान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 

livehindustan

देश में अब तक सबसे अधिक पुलिसकर्मी महाराष्ट्र में संक्रमित हुए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 30 पुलिसकर्मियों और 1 अधिकारी की मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना वायरस से कुल 2500 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. 

कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. हालांकि, इसमें कई पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. 

indianexpress

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कोरोना के तक कुल 74,860 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 39,944 एक्टिव केस हैं, जबकि 32,329 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2587 लोगों की मौत हो चुकी है.