भारत सरकार ने बीते 5 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं पर 446.52 करोड़ ख़र्च किए.
Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, विदेश मंत्रालय के केन्द्रीय राज्य मंत्री, वी. मुरलीधरण ने साल-दर साल का ब्यौरा देते हुए ये जानकारी दी है.

बहुजन समाज पार्टी के सांसद ने लोक सभा में ये प्रश्न उठाया था. मुरलीधरण ने ये भी कहा कि बिल अभी और बढ़ेगा क्योंकि 2019-2020 का डेटा अभी नहीं जोड़ा गया है.
डेटा के मुताबिक़, सबसे ज़्यादा ख़र्च साल 2015-16 में 121.85 करोड़ का हुआ और सबसे कम 2016-17 में 78.52 करोड़ का.

जबकि 2017-18 में 99.90 करोड़, 2018-19 में 100.02 करोड़ ख़र्च हुए.
मुरलीधरण ने ये भी बताया कि इस बिल में चारटर्ड फ़्लाइट और होटलाइन कॉस्ट भी जुड़े हैं. विदेश मंत्रालय ने मोदी के प्रधानमंत्री बने के बाद 59 विदेश यात्राओं का ब्यौरा दिया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़