मदुरै से एक ऐसी ख़बर आई है, जिसके बारे में सुनकर हर किसी का दिल पसीज जाएगा. यहां पर एक 65 साल की महिला पिछले 19 सालों से सार्वजनिक शौचालय में रहने को मजबूर है. 

सोशल मीडिया पर ANI द्वारा शेयर की गई इस महिला की तस्वीरों को देखकर हर कोई दुखी नज़र आ रहा है. वहीं कुछ लोग इनकी मदद के लिए आगे आकर उनकी आर्थिक मदद करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. 

ANI

19 साल से सार्वजनिक शौचालय में रहने को मजबूर इस महिला का नाम है करुप्पयई. ये मदुरै के रमनाड इलाके में बने एक टॉयलेट में रहती हैं. इस टॉयलेट की सफ़ाई से उन्हें जो पैसे मिलते हैं उसी से ये अपना गुज़ारा करती हैं. 

ANI
जब उनसे पूछा गया कि वो यहां क्यों रह रहीं हैं तब उन्होंने कहा- ‘मैंने वरिष्ठ नागरिक पेंशन के लिए कलेक्टर ऑफ़िस के कई चक्कर लगाए. लेकिन किसी ने भी मेरी कोई मदद नहीं की. इसलिए मैं यहीं पर रहने को मजबूर हूं. मैं रोज़ाना 70-80 रुपये कमाती हूं और इसी से किसी तरह अपना गुज़ारा करती हूं. मेरी एक बेटी है, जो कभी मुझसे मिलने नहीं आती.’ 
ANI

करुप्पयई के पास दो-चार बर्तन हैं और मिट्टी के चूल्हे पर ही खाना पकाती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लोग उन्हें सपोर्ट करने के साथ ही सरकार को भी उनकी उचित सहायता करने की बात कह रहे हैं.

सचमुच इंटरनेट पर आई ये आज की सबसे दुखद तस्वीर है.