देश में कोरोना वायरस और उसके चलते हुए लॉकडाउन और साथ ही आर्थिक चुनौतियां, इन विषयों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने आर्थिक गतिविधियों को रफ़्तार देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया है, जिसका उद्देश्य एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाना है. ये आर्थिक पैकेज़ 2019-20 की जीडीपी का क़रीब 10 फ़ीसदी है. पीएम के संबोधन के एक दिन बाद यानि बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगी. इसमें वो आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी.  

theprint

इन सबके बीच कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में 74 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 3,525 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, साथ ही 122 मरीज़ों की मौत हो गई है. ऐसे में लॉकडाउन 4 की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, इसका रंग-रूप पहले की तुलना में अलग होगा और छूट का दायरा भी बड़ा होगा. चौथे फ़ेज़ के नियम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय के आधार पर बनेंगे और इसकी घोषणा 18 मई से पहले की जाएगी.  

इस वक़्त देश में पॉज़िटिव मामलों की संख्या 74,877 है. वहीं, 2,435 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24,801 मरीज़ ठीक हुए हैं. फ़िलहाल एक्टिव केस 47,637 हैं.  

कोरोना वायरस और भारत के राज्य-  

-महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु ये तीन राज्य ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में 24,427 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 921 लोगों मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में ही 14 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ हैं. ऐसे में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अंतर्गत आने वाले कई अस्पतालों ने COVID-19 के कारण गंभीर रूप से प्रभावित रोगियों के इलाज के लिए एक नई दवा का उपयोग शुरू किया है. नगर निगम की एक विज्ञप्ति के अनुसार, बीएमसी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, सायन, नायर, केईएम और सेवन हिल्स ने Tocilizumab injection का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.  

time

-गुजरात में 8,904 संक्रमित लोग हैं. राज्य में अब तक 537 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर है. यहां 6 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ हैं, जबकि 421 लोगों की मौत हुई है.  

-तमिलनाडु में 700 से ज़्यादा नए कोरोना मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8,718 हो गया है. वहीं, 61 मौतें दर्ज की गई हैं.   

-दिल्ली में 359 नए मरीज़ मिले हैं. यहां 7,998 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जबकि 106 लोगों की मौत हुई है.  

-राजस्थान 87 नए मरीज़ मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,213 हो गई है. राज्य में इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में आकर अब तक 117 लोगों की जान गई है.