कैंडल लाइट डिनर, रोमांटिक म्यूज़िक और एक रिलैक्सिंग ऐम्बियंस. ज़िन्दगी की भाग-दौड़ और झंझट से दूर ऐसी जगह अपने पार्टनर के साथ वक़्त बिताने से अच्छा भला क्या होगा? चाहे कितना भी ज़्यादा बड़ा झगड़ा हो, ऐसी जगह पर साथ बैठकर सॉल्व होना ही है. भले ही सामने वाला कितना भी अड़ जाए. अक्सर लोग ये सोचते हैं कि सिर्फ़ महानगरों में ही परफ़ेक्ट डेट वाले स्पॉट्स मिलते हैं, पर ऐसा नहीं है.

आज हम बात करेंगे इंदौर के कुछ ऐसे रेस्टोरेंट्स के बारे में जहां आप अपने पार्टनर को डेट पर लेकर जा सकते हैं- 

1. Mr. Beans

Just Dial

ये Coffee Lounge, Dining Cafe, भारतीय और श्रीलंकाई चाय, इटैलियन कॉफ़ी, मिठाई और कई अंतर्राष्ट्रीय खाने-पीने की चीज़ें सर्व करता है. यहां के काउच, सोफ़ा और अलग-अलग तरह के चेयर आपको हल्का-फुल्का घर का फ़ील देंगे. अच्छे मौसम को एन्जॉय करने के लिए Open-Air स्पेस भी है.

2. Couple Lounge, Amar Villas

Zomato

यहां के रोमांटिक वाइब्स और बेहतरीन डाइनिंग एक्सपीरियंस को एक बार ट्राई करना बनता है. ये एक मल्टी कुज़ीन रेस्टोरेंट है. यहां की ख़ास डेकोरेशन आपकी डेट को और ख़ास बनाएगी. यहां के स्पेशल ट्रीटमेंट को आप और आपका पार्टनर भूल नहीं पाएंगे.  

3. Cafe Mocha

Mocha

यहां आप सिर्फ़ रोमांटिक डेट पर ही नहीं, दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं. यहां Spacious और Intimate दोनों ही डाइनिंग का अनुभव ले सकते हैं. मॉर्डन डेकोरेशन और बार को देखकर यक़ीन करना मुश्किल है कि ये जगह इंदौर में है. यहां आप Italian, Continental और Indian Cuisine का मज़ा ले सकते हैं.  

4. Mediterra 

Make My Trip

‘होटल सयाजी’ स्थित ये रूफ़ टॉप रेस्टोरेंट Mediterranean Cuisine और संस्कृति से प्रेरित है. इंदौर का Skyline और यहां का Aura एक बहुत ही यादगार शाम के लिए परफ़ेक्ट है. यहां कई वैराइटी के Indian और International Wine सर्व किए जाते हैं.

5. Capers 

Twitter

एक बेहतरीन कैंडल लाइट एक्सपीरियंस के लिए ये जगह परफ़ेक्ट है. लोकेशन से लेकर बेहतरीन खाने तक, सब कुछ उम्दा. Effotel स्थित Capers रूफ़टॉप रेस्टोरेंट वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन दोनों मील्स सर्व करता है. यहां आप Mediterranean, Oriental और Continental Cuisine ट्राई कर सकते हैं.  

6. Ni Hao

Zomato

ये Radisson Blu होटल का Chinese/Oriental रेस्टोरेंट है. यहां ओपन एयर और एसी, दोनों ही ऑपशन हैं. इस रेस्टोरेंट को इंदौर के बेस्ट चाइनीज़ रेस्टोरेंट का तमगा मिला है. अपने पार्टनर को पूरी तरह इम्प्रैस करना है तो यहां की बुकिंग कर लीजिए. 

7. Cafe Freito

Dine Out

अपनी एनिवर्सरी या पार्टनर का बर्थडे सेलिब्रेट करना है तो यहां जाइए. ये इंदौर का पहला फ़्रेंच थीम्ड कैफ़े है. यहां का Ambiance, इंटीरियर सब फ़्रेंच है. इस रूफ़टॉप कैफ़े के ऊपर Eiffel Tower का रेप्लिका है. Upper Deck से शहर का व्यू देखते हुए एक-दूसरे के साथ से ज़्यादा अच्छा भला कुछ हो सकता है? 

8. Cafe Terraza

Wed Me Good

ये मध्य भारत का सबसे बड़ा और इंदौर का सबसे ऊंचा रूफ़ टॉप रेस्टोरेंट है. यहां से इंदौर के वो नज़ारे दिखते हैं जो आप शायद ही कभी भूल पाएं. यहां आप टेस्टी स्नैक्स, ड्रिंक्स के साथ इंदौर का व्यू देख सकते हैं. फ़्री वाई-फ़ाई और बेहतरीन म्यूज़िक भी मिल जाएगा यहां.

तो इंतज़ार किस बात का है अपने प्रियतम को दीजिए प्यार भरा सरप्राइज़.