करोड़ों-अरबों सालों बाद जब किसी तारे की ज़िंदगी ख़त्म होती है, तब जाकर किसी ब्लैक होल का जन्म होता है. यानि कि ब्लैक होल मृत तारों का अवशेष होता है, जिसमें गुरुत्वाकर्षण शक्ति बहुत तेज़ होती है. इसमें Physics के कोई भी नियम लागू नहीं होते और न ही प्रकाश इसके अंदर जाकर बाहर निकल पाता है. हाल ही में एक रिपोर्ट के हवाले से वैज्ञानिकों ने ये अंदेशा लगाया है कि आने वाले समय में दुनिया एक बड़े ब्लैक होल में गिर कर ख़त्म हो सकती है.

cnn.com

Princeton University की इस रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण की कुछ ऐसी लहरें देखी हैं, जो एक बड़े ब्लैक होल का निर्माण कर सकती हैं. ये ब्लैक होल पृथ्वी को निगल सकता है और ऐसे में दुनिया का सर्वनाश होने की संभावना है.

हैरानी की बात ये है कि पृथ्वी के सर्वनाश के बारे में दुखी होने के बजाए कुछ लोग इसका जश्न मनाते दिखे. इन लोगों ने इस ख़बर के मज़े लेते हुए ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया. देखिए ये क्या कह रहे हैं:

है न अजीब!