उम्मीद है किसी को ये बात बुरी नहीं लगेगी और सब मुझसे सहमत होंगे. अगर आप हमारे देश में 100 नंबर घुमा कर पुलिस से बोलें कि कि आप भूखे हैं तो पुलिस चुप-चाप फ़ोन काटने या भूखे को खाना पहुंचाने के बजाए, थाने बुला कर उसी से पूरी चौकी के लिए जलेबी तलवा देगी. 

ख़ैर, बात अमेरिका के पुलिस की हो रही है. वहां आपातकालीन परिस्थिति में लोग 911 डायल करते हैं और पुलिस मदद करने के लिए तत्काल से भी पहले पहुंच जाती है. अमेरिका के फ़्लोरिडा राज्य में पांच साल के एक बच्चे को भूख लगी तो उसने फ़ोन उठा कर 911 डायल कर दिया. 

Sanford Police Department

पुलिस बच्चे के घर पहुंच गई, वहां बच्चे की बड़ी बहन भी थी. दोनों की ख़ैरियत ली. बहन ने बताया कि बच्चे ने अनजाने में फ़ोन कर दिया होगा. पुलिस ने दोनों को 911 डॉयल करने की अहमियत को समझाया, फिर भूखे बच्चे के लिए ख़ुद पिज़्ज़ा हट जा कर लार्ज पिज़्ज़ा ला कर दिया. 

इस पूरे घटना का ज़िक्र ख़ुद Sanford Police Department ने अपने फ़ेसबुक पेज़ पर भी किया.