दिल्ली की तरह ‘पिंक सिटी’ जयपुर में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इस बीच जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) ने कोरोना महामारी से बचने के लिए ‘मास्क की दीवार’ प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस दीवार से कोई भी व्यक्ति फ़्री में 2 मास्क ले सकता है.  

बता दें कि ‘जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी’ ने ‘नेकी की दीवार’ से प्रेरित होकर कोरोना से बचने के लिए ‘मास्क की दीवार’ की शुरुआत की है. इस अभियान का मकसद अधिक से अधिक लोगों तक मास्क पहुंचाना और उन्हें संक्रमण से सुरक्षित रखना है.

bhaskar

JDA लोगों में 5 लाख मास्क वितरित करेगा  

‘मास्क की दीवार’ पर लोगों को 24 घंटे सूती कपड़े के मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस पहल के तहत JDA 5 लाख मास्क लोगों में वितरित करने का प्लान बना रहा है. ये दीवार JDA के हेडक्वाटर के सामने बनी है.

acs

बीते साेमवार काे ‘जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी’ के प्रमुख सचिव भास्कर ए. सावंत ने मीडिया के साथ इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ‘मास्क ही वैक्सीन है’ अभियान की शुरुआत भी की.