कोरोना वायरस महामारी से जूझते हुए एक बात तो साफ़ हुई है कि बचाव के लिए मास्क बहुत ज़रूरी है. लेकिन धीरे-धीरे चेहरे पर लगा ये मास्क एक आभूषण बनता जा रहा है. 

पुणे के रहने वाले शंकर कुराडे ने इस बात को एकदम दिल पर ले लिया और बनवा डाला 2.89 लाख का सोने का मास्क. हालांकि शंकर को ये नहीं पता था कि ये मास्क कोरोना से बचाव में कारगर है भी या नहीं. 

twitter

सोने के इस 2.89 लाख के मास्क में सांस लेने के लिए छोटे-छोटे छेद हैं. 

ANI ने जैसे ही शंकर के सोने के मास्क वाली बात ट्वीट की, ट्विटर के धुरंधर अपनी मीमकारी में जुट गए. 

आप खुद ही दखिये: