आगरा देश का 7वां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. बीते गुरुवार ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ ने शहर की ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स’ 318 दर्ज की. जिसके चलते आगरा ख़राब हवा गुणवत्ता वाले 10 शहरों में 7वें नबंर पर रहा. वो भी तब, जब बारिश की वजह से धूल-मिट्टी की मात्रा काफ़ी कम हो गई थी.  

jagran

बताया जा रहा है कि गुरुवार को शहर में काफ़ी देर तर बारिश हुई. इसके साथ ही ठंडी हवाएं और बादल भी छाये थे. हांलाकि, बारिश के बाद आगरा की प्रदूषित हवा का रुख़ नहीं बदला और शहरवासी लगातार प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं.

business

आगरा ने प्रदूषण के मामले में देश की राजधानी दिल्ली की भी पीछे छोड़ दिया है. एक तरफ़ कोविड और दूसरी तरफ़ प्रदूषण, पता नहीं इस सब मुसीबतों से छुटकारा कब मिलेगा?