अक्सर लोग गाड़ी को ठंडा रखने के लिए एसी चलाते हैं. अगर बात बाहर से ठंडा करने की हो तो छांव में पार्क करते हैं या फिर उस कपड़ा ढक कर रखते हैं. लेकिन अहमदाबाद की सेजल शाह ने अपनी गाड़ी को ठंडा रखने के लिए पूरी गाड़ी को गोबर से मल दिया. इसके बाद वो और उनकी गाड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उसने जवाब दिया कि गोबर में ठंडक होती है. इससे गाड़ी ठंडी रहती है.
Gujarat: Sejal Shah, a resident of Ahmedabad has covered her car with cow dung to beat the heat, says,’ The heat was getting unbearable. I have used cow dung in my house for flooring & from that experience I thought of doing something with my car.’ pic.twitter.com/xTLFhbzX8h
— ANI (@ANI) May 24, 2019
सेजल शाह ने बताया कि अपनी गाड़ी पर ये एक्सपेरिमेंट करने से पहले उन्होंने अपने घर के फ़र्श पर एक्सपेरिमेंट किया था, जिसमें वो सफ़ल भी हुईं थी. उसके बाद उन्होंने अपनी टोयोटा कोरोला पर ये एक्सपेरिमेंट करने का सोचा.
इंटरनेट पर गोबर से पुती गाड़ी की इन तस्वीरों को काफ़ी लोगों ने शेयर किया. लोगों ने सेजल के इस एक्सपेरिमेंट पर काफ़ी मज़े लिए. ट्विटर के कुछ ट्वीट हमने आपके लिए भी निकाल लिए हैं
Holy Shit, indeed!!😯
— sumitluthra (@sumitluthra) May 24, 2019
ToyotaCowrolla
— ShriGuru Tweetacharyananda 1̷̛̺͈͙̰̲̯̳̼̤̇0̴̃͊̋͠͝🤚 (@CosmicBlessing) May 24, 2019
There is something Toyota Install in Cars. Called AC
— Abhi (@abeiscross1) May 24, 2019
Other advantage, no will come close and no traffic at signal 😝😜
— blah🙈blah🙉blah🙊 (@BlahBlaaaahhhhh) May 24, 2019
I am all for going organic.
— Am I Write? (@WordsSlay) May 24, 2019
But what about switching on the air conditioning?
This is the perfect example of what we call as Indian Juggad. 😂😂
— Devika (@Dayweekaa) May 24, 2019
This idea needs to be sent to Toyota, so that they can start covering all their cars with cow-dung in factory itself, instead of installing ACs in cars. Company will also be saved from botheration of having cars of different colours. All cars will have one colour – of cow-dung 😀
— Dr. Ashok Dhamija (@ashokdhamija) May 24, 2019
She’s definitely not getting her insurance claims !!!
— Sachin P (@sacmax) May 24, 2019
बता दें कि इंडिया में ऐसी मान्यता है कि गाय का गोबर दीवारों पर लगाने से गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्माहट रहती है. साथ ही घर में मच्छर वगैरह नहीं आते. गांवों में आज भी लोग घरों पर गोबर लगा कर रखते हैं.