अक्सर लोग गाड़ी को ठंडा रखने के लिए एसी चलाते हैं. अगर बात बाहर से ठंडा करने की हो तो छांव में पार्क करते हैं या फिर उस कपड़ा ढक कर रखते हैं. लेकिन अहमदाबाद की सेजल शाह ने अपनी गाड़ी को ठंडा रखने के लिए पूरी गाड़ी को गोबर से मल दिया. इसके बाद वो और उनकी गाड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उसने जवाब दिया कि गोबर में ठंडक होती है. इससे गाड़ी ठंडी रहती है.    

सेजल शाह ने बताया कि अपनी गाड़ी पर ये एक्सपेरिमेंट करने से पहले उन्होंने अपने घर के फ़र्श पर एक्सपेरिमेंट किया था, जिसमें वो सफ़ल भी हुईं थी. उसके बाद उन्होंने अपनी टोयोटा कोरोला पर ये एक्सपेरिमेंट करने का सोचा.  

इंटरनेट पर गोबर से पुती गाड़ी की इन तस्वीरों को काफ़ी लोगों ने शेयर किया. लोगों ने सेजल के इस एक्सपेरिमेंट पर काफ़ी मज़े लिए. ट्विटर के कुछ ट्वीट हमने आपके लिए भी निकाल लिए हैं 

बता दें कि इंडिया में ऐसी मान्‍यता है कि गाय का गोबर दीवारों पर लगाने से गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्माहट रहती है. साथ ही घर में मच्छर वगैरह नहीं आते. गांवों में आज भी लोग घरों पर गोबर लगा कर रखते हैं.