Alakh Pandey PhysicsWallah: पढ़ाई के लिए पहले ट्यूशन या कोचिंग ढूंढने में बड़ी मशक़्क़त करनी पड़ती थी. मगर ज़माना डिजिटल होने के बाद इस मशक़्क़त से थोड़ी छुट्टी मिल गई है. ऑनलाइन एक से बढ़कर एक टीचर मौजूद हैं और उनके बारे में इंफ़ॉर्मेशन भी उपलब्ध हैं. फिर चाहे वो ख़ान सर हों या अलख पांडे Physics Wallah. अलख पांडे अपने स्टार्टअप से हर साल 15 करोड़ रुपये कमाते हैं जहां अधिकतर स्टार्टअप कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकाल रही हैं वहीं अलख पांडे करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.
साल 2022, में अलख पांडे के नेतृत्व वाले एड-टेक स्टार्टअप ने एक हफ़्ते में $100 मिलियन जुटाए, जिससे वो भारत के 101वें यूनिकॉर्न बन गये, लेकिन भारत के अधिकांश यूनिकॉर्न के विपरीत, PhysicsWallah (Alakh Pandey PhysicsWallah) काफ़ी बेहतर टीचर हैं.
बिज़नेस के मामले में ये एक प्राइवेट यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनी है जिसकी वैल्यू US$1 बिलियन से भी अधिक है.
ये भी पढ़ें: प्रेरणादायक: एक IITian ने लाखों की नौकरी छोड़ी ताकि ग़रीब बच्चों को मुफ़्त में मैथ पढ़ा पाएं
अलख प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इन्होंने अपने शिक्षण के माध्यम से लाखों लोगों को प्रेरित किया है. इनकी अलख पांडे फ़िज़िक्सवाला बनने की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है. अलख ने बचपन से ही आर्थिक तंगी का सामना किया है, उनकी आवश्यकता ने उन्हें बहुत कम उम्र से छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया. 11वीं कक्षा में वो 9वीं क्लास के स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए कुछ किलोमीटर साइकिल चलाकर जाते थे.
अलख ने 12वीं में टीचर बनने का सपना देखा था. इसके चलते, तीसरे साल में उन्होंने ने कॉलेज छोड़ दिया और कानपुर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में फ़िज़िक्स पढ़ाने लगे. जहां छात्रों को उनके पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद आया. इनके पढ़ाने के तरीक़े से कोचिंग के हेड भी काफ़ी प्रभावित हुए, उन्होंने ही अलख को एक Youtube चैनल शुरू करने की सलाह दी. इसलिए, ट्यूशन के प्रति अलख के प्यार ने ही 2014 में फ़िज़िक्स वाला को जन्म दिया.
शुरुआत में इनके YouTube चैनल को ज़्यादा ख्याति नहीं मिली क्योंकि अलख ऑनलाइन की तुलना में अपने ऑफ़लाइन ट्यूशन पर ज़्यादा ध्यान दे रहे थे. मगर जब उन्हें ऑफ़लाइन पॉज़िटिव रेस्पॉन्स मिला तो उन्होंने ऑनलाइन भी ध्यान देना शुरू किया. 2019 तक, चैनल पर उनके 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए थे. आज, क़रीब 7 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं.
2020 में कोरोना के दौरान जब ऑफ़लाइन ट्यूशन बंद होने लगे तब अलख ने जून 2020 में PhysicsWallah App लॉन्च की. उस दौरान Byjus और Unacademy जैसे प्लेटफ़ॉर्म ने अपनी फ़ीस लाखों में की तो वहीं फ़िज़िक्सवाले अलख पांडे ने केवल ₹999 में क्लासेस देना शुरू किया जिससे कॉम्प्टीशन की तैयारी करने वाले बच्चों को ख़ूब फ़ायदा मिलने लगा और फ़ीस कम होने की वजह से कई बच्चे भी जुड़ते चले गए.
ये भी पढ़ें: टीचर ने कुर्ते पर छपवाया गणित का फ़ॉर्मूला, यूनिक है गुजरात के इस टीचर का स्टाइल
अन्य एड-टेक कंपनियों ने उन्हें अपने साथ जुड़ने के लिए करोड़ों रुपये देने का ऑफ़र दिया. इसमें से एक ने उन्हें 75 करोड़ रुपये का ऑफ़र दिया, जिसे अलख ने ठुकरा दिया. कई इंस्टीट्यूट ने फ़िज़िक्स वाले के शिक्षकों को भी परेशान करना शुरू कर दिया था, लेकिन इससे वो नहीं रुके और वो आगे बढ़ते रहे. आज, फ़िज़िक्स वाला 6 मिलियन छात्रों, 1500 कर्मचारियों और ₹350 करोड़ के टर्नओवर के साथ एक सफ़ल एड-टेक स्टार्टअप है.
PW (PhysicsWallah) इस फ़ंड का उपयोग व्यवसाय विस्तार, ब्रांडिंग, अधिक PW ऑफ़लाइन केंद्र खोलने और अन्य स्थानीय भाषा में पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए करेंगे.