मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे. पाकिस्तान में जिन्ना को ‘क़ैद-ए आज़म’ के नाम से भी जाना जाता है. जिन्ना सोशल मीडिया में आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. ट्विटर पर शराब की एक बोतल की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. ANI की खबर के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने जिन्ना के नाम पर ‘गिन्ना’ नाम की एक बोतल की तस्वीरें पोस्ट कीं. बोतल पर लिखा है, ‘इन द मेमोरी ऑफ द मैन ऑफ प्लेजर, हू वाजः गिन्ना.’

इस बोतल के पीछे जिन्ना के बारे में एक सन्देश भी लिखा हुआ है. “मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे जो 1947 में एक सेक्युलर राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया.” आगे लिखा है, “कुछ दशक बाद पाकिस्तान के चार सितारा जनरल मोहम्मद जिया-उल-हक ने 1977 में प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट कर दिया. जिन्ना को कभी भी यह मंजूर नहीं होता, जिन्ना ने पूल बिलियर्ड्स, सिगार, पोर्क सॉसेज के साथ-साथ बढ़िया स्कॉच व्हिस्की और शराब का आनंद लिया.” 

twitter/HassanWMalik

सोशल मीडिया में लोग इस बात पर बंटे हुए नज़र आये. कई लोग इससे ख़ुश नज़र आये तो कई लोग नाराज़ भी.

आपको बताते चलें कि इस्लाम में शराब हराम माना गया है ऐसे में ये बोतल लोगों पर कटाक्ष भी करती नज़र आती है.