पहले गूगल के, फिर उसकी पैरेंट कंपनी अल्फ़ाबेट के CEO सुंदर पिचई अगर अपने सारे टारगेट पूरे कर लेते हैं, तो उन्हें अगले तीन साल तक अवॉर्ड के तौर पर 240 मिलियन डॉलर, यानि 1721 करोड़ रुपये दिए जायेंगे. उसमें भी 2 मिलियन डॉलर की सैलरी अलग से दी जाएगी. 

Live Mint

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी द्वारा सुंदर पिचई को कई टार्गेट दिए गए हैं. उन्हें पूरा करने पर अवॉर्ड दिया जाएगा. कुल रकम में से 640 करोड़ रुपये परफ़ॉरमेंस बेस्ड स्टॉक के रूप में होंगे. 

47 वर्षीय पिचई को इसी माह अल्फ़ाबेट का CEO नियुक्त किये गए थे. गूगल के को-फ़ाउंडर Larry Page पहले इसके CEO हुआ करते थे.

साल 2016 में भी कंपनी ने सुंदर पिचई को 200 मिलियन डॉलर स्टॉक के रूप में दिए थे. पिछले साल उन्होंने कंपनी की ओर से Restricted Stocks की पेशकश को मना कर दिया था क्योंकि उनके हिसाब से उन्हें अच्छा मेहनताना मिलता है. 

Bloomberg Pay Index के अनुसार 2018 में गूगल ने सुंदर पिचई को 1.9 मिलियन डॉलर का भुगतान दिया है. 

आपको बता दें कि सुंदर पिचई साल 2004 में गूगल के साथ जुड़े थे. उसके बाद उन्होंने कंपनी की कई महत्वपूर्ण इकाइयों को संभाला. उनकी सफ़लताओं को देखते हुए उन्हें साल 2015 में गूगल का CEO बनाया गया था.