Amazing World Records By Indians In 2022: साल 2022 गुज़र रहा है. ऐसे में वक़्त है पीछे मुड़कर देखने का. क्या खोया हमने इस पर बात नहीं करेंगे, बल्क़ि आज इस बात का ज़िक्र करेंगे कि हमने क्या दिलचस्प हासिल किया है. ख़ासकर उन अद्भुत और दिलचस्प रिकॉर्ड्स की चर्चा करेंगे, जिन्हें भारतीयों ने साल 2022 में बनया है. #Recap2022

आइए देखते हैं कि हम भारतीयों ने साल 2022 में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बनाए हैं- (Amazing World Records By Indians In 2022)

1. जयदर्शन वेंकटेशन

https://www.instagram.com/reel/CbKDpIXD7K_/?utm_source=ig_web_copy_link

चेन्नई से ताल्लुक़ रखने वाले जयदर्शन वेंकटेशन ने 2 साल तक अपनी स्पीड सॉल्विंग स्किल्स पर काम करने के बाद साइकिल पर रोटेटिंग पज़ल क्यूब को सॉल्व किया. उन्होंने महज़ 14.32 सेकंड में पज़ल क्यूब को सॉल्व कर सबसे दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण तरीक़े से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

2. सड़क बनाकर भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 105 घंटे 33 मिनट में 75 किमी लंबी सड़क बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. NHAI ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 (NH-53) पर एक ही लेन में 75 किमी लगातार बिटुमिनस कंक्रीट के निर्माण के लिए ये रिकॉर्ड हासिल किया है. सड़क महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला जिलों के बीच NH-53 के एक हिस्से पर बनाई गई.

3. जेसी चौधरी ने 6,000 प्रतिभागियों को प्राचीन विज्ञान के बारे में शिक्षित किया

indiatimes

अंक ज्योतिष में भारत ने अब तक का पहला ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया. भारत के प्रसिद्ध अंकशास्त्री जेसी चौधरी ने क़रीब 6000 प्रतिभागियों को प्राचीन विज्ञान के बारे में शिक्षित कर य कीर्तिमान हासिल किया. ये प्रतिभागी अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य एशिया और भारत से आए थे.

4. निधीश वीबी ने 60 सेकेंड में 60 DC कैरेक्टर की पहचान की

https://www.instagram.com/p/Ca4zoSSvpBI/?utm_source=ig_web_copy_link

निधीश वीबी की याददाश्त कमाल की है, जिसकी बदौलत उन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. तमिलनाडु के इस 7 वर्षीय बच्चे ने केवल 1 मिनट में 60 डीसी कॉमिक्स पात्रों को पहचान कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। निधीश ने बैटमैन, सुपरमैन, वंडर वुमन, जोकर आदि कई किरदारों को सिर्फ़ 1 मिनट में पहचान लिया.

5. दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री

indiatimes

CSIR-CMERI ने मिलकर विश्व का सबसे बड़ा सौर वृक्ष विकसित किया. जिसे दुर्गापुर में सीएसआईआर-सीएमईआरआई की आवासीय कॉलोनी में स्थापित किया गया है. इस सोलर पैनल का कुल दायरा 309.83 स्क्वायर मीटर है, जबकि इससे पहले 67 स्क्वायर मीटर का विश्व रिकॉर्ड था. इस सोलर ट्री की कुल क्षमता 53.6 किलोवाट है और यह दिन में क़रीब 160 से 200 युनिट बिजली पैदा कर सकता है. (Amazing World Records By Indians In 2022)

6. थुनाओजम निरंजय सिंह ने एक मिनट में सबसे ज़्यादा फ़िंगर पुश-अप्स किए

https://www.instagram.com/p/CYvAsHkliR-/?utm_source=ig_web_copy_link

मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के रहने वाले 24 वर्षीय थुनाओजम निरंजय सिंह ने 14 जनवरी को एज़्टेक स्पोर्ट्स मणिपुर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक मिनट में अपनी उंगलियों पर सबसे अधिक पुश-अप करने का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने एक मिनट में 109 पुश-अप्स करके ये रिकॉर्ड बनाया है.

7. आशा रानी ने बालों से 12,000 किलो की बस खींची

https://www.instagram.com/reel/CYR0rbMKGCn/?utm_source=ig_web_copy_link

आयरन क्वीन के रूप में मशहूर आशा रानी ने अपने बालों से 12,000 किलोग्राम डबल डेकर बस खींचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. वो उसके पहले भी कई बड़े रिकॉर्ड्स बना चुकी हैं.

8. सबसे लंबे कान के बाल का रिकॉर्ड

https://www.instagram.com/p/CRoEfHwojHm/?utm_source=ig_web_copy_link

एंटनी विक्टर नाम के भारत के एक रिटायर्ड शिक्षक के कान के बाल की लंबाई लगभग 7.12 इंच मापी गयी. उनके कान के बाल दुनिया में सबसे लंबे हैं. ग़ज़ब बात ये है कि 2007 ही ये रिकॉर्ड उनके नाम पर है, जो इस साल भी कायम रहा.

9. 24 घंटे में सबसे ज़्यादा सर्टिफ़िकेट हासिल करने का रिकॉर्ड

newindianexpress

केरल की रेहना शाहजहां ने 24 घंटे में सबसे ज़्यादा सर्टिफिकेट हासिल कर इतिहास रच दिया. भारत की इस बेटी ने 1 दिन में कुल 81 ऑनलाइन स्टडी कोर्स कंप्लीट कर अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया. पढ़ाई लिखाई में ऐसा कीर्तिमान करने वाली वो पहली महिला बन गई.

10. हरियाणा की ‘रेशमा’ बनी भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस

firstpost

हरियाणा में कैथल के बूढ़ा खेड़ा गांव मुर्राह नस्ल की रेशमा भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर एक नेशनल रिकॉर्ड बनाया. फ़रवरी में कई डॉक्टरों की टीम ने रेशमा का 7 बार दूध निकालकर देखा, जिसके बाद वो भारत में सबसे ज़्यादा दूध देने वाली भैंस बन गई. नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की तरफ से कल ही 33.8 लीटर रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट साथ रेशमा को उन्नत किस्म की पहले नम्बर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. 

11. अयोध्या में बना सबसे ज़्यादा दीये जलाने का रिकॉर्ड

indiatimes

इस साल अयोध्या में एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित हुआ. 15 लाख 76 हजार दीये एक साथ प्रज्ज्वलित कर अयोध्या ने गिनीज़ बुक में पांचवी बार जगह बनाई.

ये भी पढ़ें: Recap 2022: OTT के वो 10 दमदार किरदार, जिन्होंने साल 2022 में बिखेरा अपनी एक्टिंग का जलवा