#MeToo आंदोलन के तहत चार महिलाओं ने सिंगर-कंपोज़र अनु मलिक पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसमें सोना महापात्रा और श्वेता पंडित भी शामिल हैं. इसके मद्देनज़र अनु मलिक को रियलिटी शो इंडियन आइडल के जज पैनल से हटा दिया गया. अनु मलिक इंडिनय आइडल सीज़न 10 के जज नहीं होंगे.

सोनी इंटरटेन्मेंट टेलिविज़न ने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि वो अनु मलिक को अपने ज्यूरी पैनल में नहीं रखेगा. शो अपने निर्धारित शेड्युल से ही शुरु होगा और वो अनु मलिक की जगह किसी और बड़े भातीय संगितज्ञ को विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ रखेंगे.
Anu Malik is no longer a part of Indian Idol jury panel. The show will continue its planned schedule & we’ll invite some of the biggest names in Indian music as guests to join Vishal&Neha to judge extraordinary talent of Indian Idol season 10: Sony Entertainment Television #MeToo pic.twitter.com/uJmEK1cq4X
— ANI (@ANI) October 21, 2018
इंडियन आइडल को प्रोड्युस करने वाली विदेशी फ़र्म की पूर्व कर्मचारी Danica D’Souza ने एक रिपोर्ट में बताया कि उसे अनु मलिक के इस बर्ताव के बारे में पता था, वो उन औरतों को जानती थी जिन्हें अनु मलिक ने शोषित किया था. यहां तक कि कंपनी के उच्च अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी थी लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा करना ठीक समझा. Danica ने बताया कि शिकयातकर्ताओं को ये सलाह दी जाती थी कि वो अनु मलिक से अकेले मिलने से बचें.
Indian Idol’s former assistant producer Danica D’Souza says higher-ups were aware of Anu Malik’s abusive power- https://t.co/mFXC86aUtl #MeToo #AnuMalik #IndianIdol10
— pinkvilla (@pinkvilla) October 21, 2018
गायिका श्वेता पंडित ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था कि अनु मलिक ने मुझसे कहा था कि वो मुझे गाने का मौक़ा देंगे बदले में मुझे उन्हें किस देना होगा, तब मैं 15 साल की थी. इस बात को सुन कर मैं बस मुस्कुरा कर रह गई.
Had to go back to my worst memory as a teenage girl today to write this and speak up – its now or never. This is my #MeToo and have to warn young girls about #AnuMalik & let you know your #TimesUp @IndiaMeToo
Thank you @sonamohapatra for speaking up about him & supporting this pic.twitter.com/e261pGQyEq— Shweta Pandit (@ShwetaPandit7) October 17, 2018
Danica को पोस्ट के जवाब में सोना महापात्रा ने लिखा कि जो लोग मलिक के व्यवहार को नज़रअंदाज़ कर रहे थे, वो भी इस गुनाह में उसके साथी हैं.
इसके पहले सोना महापात्रा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सिंगर कैलाश खेर और अनु मलिक पर यौन हिंसा का आरोप लगाया था और नौजवान पत्रकारों और फ़ैन्स को इनसे सचेत रहने को कहा था.
सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए अनु मलिक के वकील ने बयान जारी किया है कि जो भी आरोप मेरे क्लाइंट पर लगाये गए हैं वो सबी ग़लत और निराधार हैं. मेरे क्लाइंट #metoo आंदोलन का आदर करते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल कर उनके चरित्र का हनन किया जा रहा है जो कि अश्लील है.
दो अज्ञात महिलाओं ने भी अनु मलिक पर अपने घर, कार और स्टूडियो में छेड़ने का आरोप लगाया था.