पृथ्वी पर ऐसे कई जीव-जन्तु, दैत्य-दानव हैं जिनके बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं.


बचपन में ‘Monkey Man’ की कहानियां तो सबने सुनी होंगी. भई रात में निकलना छोड़ दिया कुछ लोगों ने!   

ऐसा ही एक Mythical जीव है Yeti, जिसका ज़िक्र सबसे पहले 1832 में हुआ था. कहा जाता है कि ये Ape जैसा दिखने वाला जीव हिमालय, साइबेरिया, मध्य और पूर्व एशिया में पाया जाता है. हालांकि अभी तक कोई पुख़्ता सुबूत नहीं मिले हैं.


कल भारतीय सेना ने ट्वीट कर बताया कि उनकी Mountaneering Expedition Team को 32×15 इंच के पद्चिह्न मिले हैं, जो ‘Yeti’ के हो सकते हैं. मकालु बेस कैंप के पास ये पद्चिह्न 9 अप्रैल को मिले. ट्वीट में ये भी कहा गया कि मकालु-बारून नेशनल पार्क के पास पहले भी ‘Yeti’ को देखा गया है.  

इस ट्वीट को अब तक 11 हज़ार से ज़्यादा Likes और 5200 से ज़्यादा Retweets मिल चुके हैं.

ट्विटर सैनिकों के कुछ धुंआधार ट्वीट्स-

सभी Replies में से जिसके Reply पर नज़र टिक गई, वो थे MP ने लिखा,  

‘भारतीय सेना की Mountaineering Expedition टीम को सलाम. पर आप भारतीय हैं, तो Yeti को जानवर न कहें. थोड़ा सम्मान दें क्योंकि आप उसे ‘Snowman’ कह रहे हैं.’ 

चौकीदार तरुण की बातों से लग रहा है कि कुछ ऐसा भी हो सकता है 

और क्या पता उसकी भी ‘घर वापसी’ हो जाए 

तरुण जी के ट्वीट पर ट्विटर सेना ने भी दाग़ दिए दनादन ट्वीट्स-