Assam Flood: देश के उत्तर-पूर्वी राज्य असम इन दिनों भयंकर बाढ़ की चपेट में है. असम में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. इस बीच सेना और एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. असम के पहाड़ी और मैदानी इलाक़ों में सड़क, बिजली, पानी और यातायात के सभी साधन तहस-नहस हो चुके हैं. पहाड़ी इलाक़ों में बादल फ़टने से जहां कई घर तबाह हो चुके हैं. वहीं मैदानी इलाक़ों के घर पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं. हालात ये बन गए हैं कि असम के कई ज़िलों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है.

aajtak

असम में बाढ़ के चलते राज्य के 32 ज़िलों के 55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम की ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों का जलस्तर बढ़ना जारी है. इससे मैदानी इलाक़ों में अब भी बाढ़ का ख़तरा बना हुआ है. असम में बाढ़ कितना भयंकर रुप ले चुकी है आप भी इन तस्वीरों के ज़रिये देख लीजिये.

1- असम वासियों के घर पानी में डूबे हुए हैं.

floodlist

2- रेल मार्ग पूरी तरह से तहस-नहस हो चुके हैं.

indiatoday

Assam Flood

3- ट्रेन की पटरियां तक उखड गई हैं.

indiatoday

4- पानी के तेज़ बहस से सड़कें ग़ायब हो चुकी हैं.

timesofindia

5- एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

livemint

6- मैदानी इलाक़ों में घर पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं.

timesofindia

7- पहाड़ी इलाक़ों में बादल फ़टने से गांव के गांव बह चुके हैं.

hindustantimes

8- सड़क और नदी एक समान दिख रही हैं.

timesofindia

Assam Flood

9- असम बाढ़ की ड्रोन तस्वीर.

sentinelassam

10- सड़क का कोई अता-पता ही नहीं है.

indiatvnews

11- गांव के गांव जलमग्न हो चुके हैं.

indiablooms

12- इंसान ही नहीं, मवेशी भी हैं परेशान.

timesofindia

13- स्कूल-कॉलेज सब बंदपड़े हैं.

timesofindia

14- नाव ही एकमात्र आने-जाने का साधन रह गया है.

timesofindia

15- असम के मैदानी इलाक़े की ड्रोन इमेज.

time8

16- खाने पीने का सामान भी नाव से लाया और ले जाया जा रहा है.

timesofindia

Assam Flood

17- रेलवे ब्रिज तक टूट चुके हैं.

timesofindia

19- गुवाहाटी शहर की एक सड़क का ये हाल है.

republicworld

20- सेना और एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.  

mathrubhumi

असम में बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.