किसी भी खेल में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है स्पोर्ट्समैनशिप. एक अच्छा खिलाड़ी होना सिर्फ इस बात पर ही निर्भर नहीं करता कि आप किसी खेल को कितना अच्छा खेलते हैं बल्कि इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप साथी खिलाड़ियों और प्रतिद्वंद्वियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं

nathanjamail

ऐसी ही एक घटना जिसमें खिलाड़ी ने अपनी स्पोर्ट्समैनशिप से दिल जीत लिया. हुआ ये कि एक Triathlon के दौरान एक खिलाड़ी रेस जीतने ही वाला था लेकिन आख़िरी मौके पर उसने एक ग़लत मोड़ ले लिया जिससे उसके पीछे वाले खिलाड़ी उनसे आगे आ गए. 

पीछे वाले खिलाड़ी ने जैसे ही देखा कि गलत मोड़ लेने के चलते खिलाड़ी पीछे हो गया है तो वो बिलकुल फ़िनिशिंग लाइन के पास रुक गये और पहले उन्हें रेस ख़त्म करने दिया उसके बाद ख़ुद उन्होंने रेस ख़त्म की. 

ट्विटर पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. ब्रिटिश एथलीट जेम्स टीगल रेस ख़त्म करने ही वाले थे और उनके पीछे स्पैनिश एथलीट डियागो मेंट्रिगा थे. जेम्स टीगल के आख़िरी पड़ाव पर ग़लत मुड़ने के कारण डियागो मेंट्रिगा आसानी से जीत सकते थे मगर वो रुक गए और जेम्स टीगल को रेस ख़त्म करने दिया. 

डिएगो मेंट्रिगा ने कहा, ‘वो रेस में हमेशा से मेरे आगे रहे. वो ये डिज़र्व करते हैं.’ 

डियागो मेंट्रिगा के इस स्पोर्ट्समैनशिप के चलते लोगों के उनकी खूब तारीफ़ की. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. 

इस बारे में आपकी क्या राय है हमें ज़रूर बताइयेगा.