Bengaluru Auto: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु इन जगहों पर ऑटोरिक्शा सड़कों पर हाई स्पीड में दौड़ते हैं. सवारियों को सही सलामत उनके गंतव्य पर पहुंचाते हैं. रात हो या दिन ये ऑटोरिक्शा चालक आपकी सेवा में तत्पर रहते हैं. जैसे-जैसे ऑटोरिक्शा की डिमांड बढ़ी है वैसे-वैसे ऑटोरिक्शा चालक में भी काफ़ी बदलाव आया है. पहले वो सिर्फ़ सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा देते थे. मगर अब ऑटोरिक्शा ड्राइवर सवारी की हर ज़रूरत और सहूलियत का ध्यान भी रखते हैं. जैसे कोई इंटरनेट की सुविधा देता है तो कोई आराम का पूरा ख़्याल रखता है.

Bengaluru Auto
Image Source: dnaindia

ऐसे ही बेंगलुरु के एक ऑटोवाले हैं जिन्होंने अपने ऑटो को शानदार चीज़ों से सजाया है. इस ऑटोवाले का वीडियो Twitter पर अजीत साहनी नाम के यूज़र ने अपलोड किया गया है, जिसे भारत की सिलिकॉन वैली में वो चला रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 11.9k Views मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ग्रेजुएट हैं ऑटो रिक्शा चालक राजी अशोक, जो Women को Free में कराती हैं यात्रा, देती हैं ट्रेनिंग

वॉकअराउंड वीडियो में, आप देख सकते हैं कि ऑटो रिक्शा रंग-बिरंगी LED लाइट्स से जगमगा रहा है. साथ ही रिक्शा में दोनों साइड कांच की ख़ूबसूरत खिड़कियां लगी हैं, जो पैंसेंजर को रास्ते का नज़ारा देती हैं. इसमें ट्रे टेबल से सुसज्जित लेदरेट सीटें हैं, जो यात्रियों को आरामदायक सफ़र का आनंद कराती हैं. इसके अलावा, ऑटो के पीछे एक आकर्षक टिकर चलता है, जो सम्मानित कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार और शंकर नाग के पोस्टर से सजा है.

Bengaluru Auto
Image Source: ndtvimg

इस सवारी में शानदार अनुभव को जोड़ने के लिए ऑटो (Bengaluru Auto) में यात्रियों के लिए कुशन, वेंटिलेशन के लिए पंखा और सुरक्षा के लिए अग्निशामक यंत्र भी है. विशेष रूप से, ड्राइवर एमजी नागराज, ने नेविगेशन और म्यूज़िक के लिए टैबलेट का यूज़ करते हैं. इस रिक्शा को नागराज ने पिछले साल ही लिया है और ऑटो में इतनी ज़्यादा आसाधारण चीज़ें होने की वजह से तेजी से बेंगलुरु में यात्रियों का ध्यान आकर्षित किया है.

Bengaluru Auto

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में ऑटो चालक हैं बॉलीवुड के जबरा फ़ैन, इस ट्विटर यूज़र ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया नमूना

वीडियो जैसे ही Twitter पर अपलोड हुआ लोगों की प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गईं. एक यूज़र ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा, ‘ख़ूबसूरत और बहुत अच्छा. इस तरह के ऑटो में यात्रा करने में बहुत आनंद आता है. बाकी लोगों ने भी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं:

फिर भी, एक असंतुष्ट यूज़र ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, वे आमतौर पर बुलाए जाने पर रुकते नहीं हैं, उचित किराया नहीं लेते हैं. कोई मीटर नहीं है और न ही राइड ऑन बुकिंग ऐप्स पर बुक कर सकते हैं तो हम यात्रा कैसे करेंगे सर?

इनसे इतना ही कहेंगे अबकी बार दोबारा ट्राई करें हो सकता है आपके लिए ऑटोरिक्शा चालक एमजी नागराज रुक जाएं!