बेंगलुरु के रहने वाले रियल एस्टेट ब्रोकर, के. सूर्यनारायण ने घर पर ऐसी पूजा कराई कि वो भगवान की नज़रों में तो नहीं, पर आयकर विभाग की नज़रों में आ गए. इस ब्रोकर ने घर पर वरलक्ष्मी पूजा कराई थी, जिसके चढ़ावे मे इन्होंने लाखों रुपये और सोने के कलश चढ़ाए थे. जनाब की किस्मत के तारे तब गर्दिश में आ गए जब इन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. देखते ही देखते भगवान और उनके चढ़ावे के दर्शन हज़ारो लोगो ने कर लिए और उन पर सवाल उठाने लगे.

इस पर सूर्यनारायण का कहना है कि ये कमाई उनकी मेहनत की है. उन्होंने बताया कि इस साल उन्होंने 13 लाख का टैक्स भरा है और उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ की है. सूर्यनारायण का कहना है कि उन्होंने बैंक से 88 लाख रुपये निकाले थे, 1.23 किलो सोने से मंदिर सजाया था.

सोशल मीडिया पर लोग इस पर विश्वास नहीं कर रहे और इनकी संपत्ति की जांच की मांग कर रहे हैं. सूर्यनारायण का कहना है कि वो एक आॅटो ड्राइवर के बेटे हैं और ये सब उनकी मेहनत की कमाई है. उन्हें अफ़सोस है कि ये तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद लोग उन्हें ग़लत समझ रहे हैं. 

Source- Indiatoday