Bengaluru Food Delivery : अगर आपको रात में देर तक जागने की आदत है, तो आप आधी रात में अचानक से होने वाली फ़ूड क्रेविंग्स (Food Cravings) से बेहद क़रीबी रूप से परिचित होंगे. कुछ लोग रात में मैगी बना लेते हैं, तो कुछ लोगों को उन्हीं खाने की चीज़ों से काम चलाना पड़ता है, जो घर पर रखी हो. काफ़ी लोग ऐसे भी होते हैं, जो रात में ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर देते हैं. 

हालांकि, जनाब कुछ ऐसे भी फ़ूड लवर होते हैं, जो अपनी मिडनाइट क्रेविंग्स को पूरा करने के लिए कुछ अलग ही जुगाड़ बिठाते हैं. हाल ही में बेंगलुरु में रहने वाले एक शख्स ने अपनी मिडनाइट फ़ूड क्रेविंग के चलते कुछ अलग ही कारनामा किया है. 

आधी रात में पहुंच गए Mc Donald’s के आउटलेट

दरअसल, बेंगलुरु में एक कलेब फ्राईजेन नाम के एक व्यक्ति को आधी रात में बर्गर कंपनी Mc Donalds से मील खाने की क्रेविंग हुई. ये जनाब इसके चलते आधी रात को बेंगलुरु के कोरामंगला में एक Mcdonald’s की आउटलेट पर ड्राइव करके गए, लेकिन वो उस समय तक बंद हो चुकी. इसके बाद जो उन्होंने जुगाड़ू आइडिया निकाला, उसे आप ज़रूर सुनना चाहेंगे. 

Bengaluru Food Delivery
indiatvnews

10 सेकेंड में डिलीवर करवाया फ़ूड ऑर्डर

कोरामंगला तक ड्राइव करने के बाद जब उन्हें McDonald’s का आउटलेट बंद मिला, तो वो काफ़ी निराश हो गए. तभी उन्होंने गौर किया पिक-अप विंडो पर कई सारे डिलीवरी एजेंट्स खड़े हुए हैं. तब उन्हें एक आइडिया सूझा और उन्होंने वहां खड़े-खड़े ही McDonald’s के मील के लिए एक ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया और पिक-अप लोकेशन आउटलेट की ही डाल दी. वहां खड़े कई डिलीवरी एजेंट्स में से एक ने इस तरह Caleb को मात्र 10 सेकेंड में उनका ऑर्डर पकड़ा दिया. 

posist

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

डिलीवरी एजेंट का मुस्कुराते हुए उन्हें ऑर्डर पकड़ाने का वीडियो Caleb ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. एजेंट ने उन्हें बताया कि ये उनकी लाइफ़ का पहला एक्सपीरियंस है कि उन्हें इतनी नज़दीक लोकेशन पर ऑर्डर डिलीवर किया है.  अब इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.