बिग बॉस-13 के फ़िनाले के बाद से ही दर्शक इसके अगले सीज़न का इंतज़ार कर रहे थे. अब ख़बर आई है कि बिग बॉस-14 के लिए कंटेस्टेंट का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसी साथ एक और ख़बर आ रही है जो कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी है.

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते बिग बॉस-14 का शेड्यूल पहले से ही तय समय से लेट हो गया है. चूंकि इस रियलिटी शो में सभी कंटेस्टेंट एक ही जगह एक ही घर में रहते हैं, तो ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का कॉन्सेप्ट यहां फ़ेल हो सकता है.

bilnaz

इससे निपटने के लिए शो के मेकर्स ने हर कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट करवाने की योजना बनाई है. ख़बर आई है कि जो भी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में जाएगा उससे पहले उसका कोविड-19 का टेस्ट करवाया जाएगा.

filmyone

ऐसा सभी की सुरक्षा के लिहाज़ से किया जाएगा. बिग बॉस-14 के में सेलेब्स और आम आदमी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. अब बस देखना ये है कि ये शो कैसे कोरोना वायरस महामारी के नियमों का पालन करेगा और इसका स्वरूप पहले जैसा होगा कि नहीं?

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.