(Funny Twitter Reactions On Ongoing #BoycottQatarAirways)– धर्म पर विवादित बयान देशों के बीच द्वेष पैदा करने की ताक़त रखता है. हाल ही में बीजेपी की प्रवक्ता ने 27 मई को टीवी डिबेट में धर्म पर बात छेड़ी. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद और इस्लामिक सिद्धांतों पर विवादित बयान दिया था. 


उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हाहाकार मच गया. यहां तक की उन्हें और उनके परिवार तक को मारने की धमकी भी मिलने लगी थी. साथ ही गल्फ़ देशों में भी इसका आक्रोश देखने को मिला. क़तर (Qatar), कुवैत (Kuwait) और ईरान (Iran) में भी इस पर विरोध देखने को मिल रहा है. जहां वो भारतीय समानों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद भारत में भी ट्विटर पर #BoycottQatarAirways ट्रेंड कर रहा है.

बता दें कि, Qatar Airways को दुनिया के टॉप एयरलाइन्स में नंबर 1 रैंकिंग भी मिली हुई है. सोशल मीडिया विरोध ज़ाहिर करने का बड़ा प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है. कुछ लोग इस विवाद पर जमकर जोक्स और मीम्स बना रहे हैं. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको ट्रेंड हो रहे कुछ बहुत ही फ़नी ट्विटर रिएक्शंस के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें: इन 20 तस्वीरों में देखिये सालों पहले कैसी लाइफ़ जीते थे ‘क़तर’ के लोग

#BoycottQatarAirways पर मिल रहे ट्विटर रिएक्शंस देखिए (Funny Twitter Reactions On Ongoing Boycott Qatar Airways)-