यूपी पुलिस के कई किस्से ऐसे हैं, जिन्हें सुन कर हमें गुस्सा और हंसी एक साथ आती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है लखीमपुर खीरी में, जहां पुलिस ने एक भैंस को हिरासत में लिया है.

पूरा मामला कुछ यूं है कि पलिया के बलदेव बैदिक इंटर कालेज में एक भैंस बाउंड्री वॉल फांद कर घुस आई. बाउंड्री के अंदर वन विभाग ने पिछले साल सरकारी पेड़ लगाए थे. भैंस पर उन सरकारी पेड़ों को चबा जाने और नुकसान पहुंचाने का आरोप है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि आवारा जानवर बड़ी मेहनत से उगाए गए पेड़ों को चंद मिनटों में चट कर जाते हैं.

इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को ख़बर दी और पुलिस ने वहां आकर एक भैंस को गिरफ़्तार कर लिया. प्रशासन ने कहा कि इस भैंस ने उनका काफ़ी नुकसान किया है.

यूपी में भैंसों पर काफ़ी समय से राजनीति होती आई है. इससे पहले आज़म ख़ा की खोई भैंसों को खोजने के लिए पूरा प्रशासन लगा दिया गया था और इस केस में भैंस को ही मुज़रिम बना दिया गया. वाह रे यूपी पुलिस.