पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सिटिज़नशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स (NRC) का खुलकर विरोध कर रहे हैं. इस बिल के विरोध में अनुराग लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

अनुराग कश्यप को इस बिल का विरोध करने का खामियाज़ा भी भुगतना पड़ रहा है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में ही ट्विटर पर उनके 76.3 हज़ार फ़ॉलोवर्स कम हो गए हैं. हालांकि, अब भी उनके 544.1K फ़ॉलोवर्स हैं.
अनुराग ने ख़ुद एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा-
और ट्विटर इंडिया ने बड़ी संख्या में मेरे फ़ॉलोवर्स कम कर दिए हैं.

सिर्फ़ इतना ही नहीं बिल के विरोध में अनुराग कश्यप ने एक बार फिर से पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए लिखा-
हमारा प्रधान सेवक, हमारा प्रधान मंत्री, जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूंगा है, और भावनाओं के परे है. वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है. उसको ना दिखाई दे रहा है ना सुनाई दे रहा है. वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है.
हमारा प्रधान सेवक , हमारा प्रधान मंत्री , जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूँगा है , और भावनाओं के परे है । वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है । उसको ना दिखाई दे रहा है ना सुनाई दे रहा है । वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 20, 2019
अनुराग कश्यप ने हाल ही में ये आरोप भी लगाए थे कि उनके ट्विटर हैंडल और ईमेल को हैक करने की कोशिश की जा रही है. बक़ायदा उन्होंने इसकी एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-
कोई बड़ी शिद्दत के साथ मेरा ट्विटर और ईमेल हैक करने की कोशिश में लगा हुआ है.
Desperately someone trying to hack my mail and twitter pic.twitter.com/Y0fEj34Wxz
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 19, 2019
अनुराग कश्यप CAA और NRC के विरोध में लगातार लिखते जा रहे है. इस दौरान उन्होंने फ़िल्मी अंदाज़ में लिखा-
किसी को इतना मत डराओ कि डर ही ख़त्म हो जाए #emergency2019
किसी को इतना मत डराओ कि डर ही ख़त्म हो जाए #Emergency2019
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 19, 2019
PM साहब , police वाले लोगों को मार रहे हैं हर जगह , लोग या तो खुद के लिए लड़ रहे हैं या भाग रहे हैं । २५-२६ मार चुके हैं । इतना अंधा होना भी ठीक नहीं ।हो सके तो एक अच्छे आँख के डॉक्टर को दिखा लो,और थोड़ा उनके लिए भी बोल लो जो वाक़ई मरे हैं।बाक़ी झूठ बोलना बैंड करो । #JaiSamvidhan
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 22, 2019
Unity March from Ernakulam Rajendra Maidan to Vasco Square against CAA In Kochi Tomo pic.twitter.com/y9MpC72QzD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 22, 2019
बेचारे मोदी जी … लोग कितना तंग कर रहे हैं उनको । https://t.co/av4FDZtb8i
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 22, 2019