पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सिटिज़नशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स (NRC) का खुलकर विरोध कर रहे हैं. इस बिल के विरोध में अनुराग लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

pinkvilla

अनुराग कश्यप को इस बिल का विरोध करने का खामियाज़ा भी भुगतना पड़ रहा है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में ही ट्विटर पर उनके 76.3 हज़ार फ़ॉलोवर्स कम हो गए हैं. हालांकि, अब भी उनके 544.1K फ़ॉलोवर्स हैं.

अनुराग ने ख़ुद एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा-

और ट्विटर इंडिया ने बड़ी संख्या में मेरे फ़ॉलोवर्स कम कर दिए हैं. 

सिर्फ़ इतना ही नहीं बिल के विरोध में अनुराग कश्यप ने एक बार फिर से पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए लिखा- 

हमारा प्रधान सेवक, हमारा प्रधान मंत्री, जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूंगा है, और भावनाओं के परे है. वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है. उसको ना दिखाई दे रहा है ना सुनाई दे रहा है. वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है. 

अनुराग कश्यप ने हाल ही में ये आरोप भी लगाए थे कि उनके ट्विटर हैंडल और ईमेल को हैक करने की कोशिश की जा रही है. बक़ायदा उन्होंने इसकी एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- 

कोई बड़ी शिद्दत के साथ मेरा ट्विटर और ईमेल हैक करने की कोशिश में लगा हुआ है. 

अनुराग कश्यप CAA और NRC के विरोध में लगातार लिखते जा रहे है. इस दौरान उन्होंने फ़िल्मी अंदाज़ में लिखा-

किसी को इतना मत डराओ कि डर ही ख़त्म हो जाए #emergency2019